ज़रा हटके मध्‍यप्रदेश

MP: माँ की FIR करने थाने पंहुचा 3 साल का बच्चा, कहा- जेल में डाल दो

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur in Madhya Pradesh) में तीन साल का बच्चा उसकी मम्मी की शिकायत (mom’s complaint) करने पुलिस थाने पहुंच गया। पुलिस के सामने उसने मां की शिकायत की झड़ी लगा दी। उसका कहना था कि मेरी मम्मी ने मुझे मारा है और वो मेरी चॉकलेट (Chocolate) भी चुरा लेती हैं। उनको जेल में डाल दो। महिला पुलिस अधिकारी (female police officer) ने भी बच्चे का दिल रखने के लिए कागज पर उसकी शिकायत लिख ली।

मामला बुरहानपुर शहर की देड़तलाई पुलिस चौकी (Dertlai Police Outpost) का है। चौकी प्रभारी एसआई प्रियंका नायक (SI Priyanka Nayak) ने बताया कि तीन साल का बच्चा पास में ही रहता है। उसके माता-पिता उसे कुछ भी गलत होने पर पुलिस को पकड़वा देने की बात कहते थे। रविवार सुबह बच्चा पिता के साथ चौकी पर आ पहुंचा और मां की शिकायत करने की बात कहने लगा। उसके अंदाज-ए-बयां पर हंसी भी आ रही थी।


नायक ने बताया कि रविवार सुबह मां ने तीन साल के बेटे को तैयार कर रही थी। काजल नहीं लगवाने पर मां ने उसे डांट दिया तो बच्चा पिता के साथ पुलिस के पास चलने की जिद करने लगा। पिता उसे ले भी गए। थाने में उसने बताया कि मम्मी ने मुझे मारा है। वो मेरी चॉकलेट छीन लेती हैं। उन्हें जेल में डाल दो। एसआई प्रियंका नायक ने बच्चे का दिल रखने के लिए कागज पर शिकायत नोट कर ली। और बच्चे से हस्ताक्षर भी कराए। उसने भी पेन थाम कर कागज पर आड़ी-तिरछी लकीरें उकेर दीं। एसआई प्रियंका ने मम्मी को जेल भेजने की बात कह कर उसे घर भिजवाया।

Share:

Next Post

सौरव गांगुली के साथ अन्याय हुआ है - ममता बनर्जी

Mon Oct 17 , 2022
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (Chief Minister of West Bengal) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि सौरव गांगुली के साथ (With Sourav Ganguly) अन्याय हुआ है (Injustice has been Done) । सोमवार को आधिकारिक यात्रा पर उत्तर बंगाल के लिए रवाना होने से पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों […]