इंदौर न्यूज़ (Indore News)

देश-विदेश के 4 हजार से अधिक स्त्री रोग विशेषज्ञ करेंगे मंथन

ब्रिलिएंट कन्वेशन सेंटर में आज से 5 दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस

महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े हर पहलु पर होगी चर्चा

इंदौर। महिलाओं का स्वास्थ्य (women’s health) और सुरक्षा, किसी भी देश की दशा और दिशा दोनों तय करता है। इसी मुद्दे पर चिंतन, मनन  और नए  शोध अनुसन्धानों पर  मंथन करने के लिए  देश-विदेश के सैंकड़ों स्त्री रोग विशेषज्ञ  ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में  जुटेंगे।  महिलाओं के  स्वास्थ्य और स्त्री  रोग से  सम्बन्धित संस्था द्वारा  64वीं 5 दिवसीय कांफ्रेंस होने जा  रही है। आयोजक डाक्टरों का दावा है कि तीन दिवसीय कांफ्रेंस में देश-विदेश के  4000 से अधिक महिला रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे।


आज 4 अप्रैल से लेकर 8 अप्रैल तक  द फेडरेशन ऑफ ओब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज ऑफ इंडिया (एफओजीएसआई ) की 64वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी ब्रिलिएंट कन्वेशन सेंटर में होने जा रही है। इस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए देश-विदेश से 4 हजार से अधिक स्त्री रोग विशेषज्ञ इंदौर आएंगे। कॉन्फ्रेंस की खास बात यह है कि इस दौरान ना सिर्फ महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जायेंगे, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भी धीरा के तहत एक विस्तृत पहल भी की जाएगी। 6 अप्रैल को शाम 5 बजे अध्यक्ष डॉ शांता कुमारी के निर्देशन में महिलाओं पर होने वाली हिंसा के विरोध में धीरा का कार्यक्रम होगा और रैली निकाली जाएगी। कॉन्फ्रेंस के दौरान मातृ-शिशु मृत्यदर को कम करने के लिए 200 स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ आशा बक्शी ने बताया कि इंदौर को इस  कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने का मौका कई सालों के बाद मिला है। कॉन्फ्रेंस की ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ कविता बापट और डॉ अर्चना बसेर ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में विभिन्न स्त्री रोगों, उनके उपचार और सर्जरी की नई तकनीकों पर विशेष वर्कशॉप की जाएगी। इस दौरान देश-विदेश से आने वाले स्त्री रोग विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।

स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

8 अप्रैल को एक विशेष कार्यक्रम में मातृ-शिशु मृत्युदर को कम करने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को प्रसूति संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें प्रदेश के 200 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी को प्रशिक्षित किया जाएगा।  इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में एफओजीएसआई की अध्यक्ष शांता कुमारी शेखरन और आईजीओएस की अध्यक्ष मनीला कौशल के साथ एआईसीओजी की चेयरपर्सन डॉ आशा बक्शी, सेक्रेटरी डॉ कविता बापट और डॉ अर्चना बसेर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।

 

Share:

Next Post

28 से 30 अप्रैल तक इंदौर में पहला विशाल ऑटो शो, कई नए वाहन देखने को मिलेंगे

Mon Apr 4 , 2022
INDORE : देश की जानी-मानी ऑटो मोबाइल कम्पनियां होंगी शामिल, सुपर कॉरिडोर पर आयोजित होगा शो इंदौर। अभी तक दिल्ली सहित देश के बड़े शहरों में ऑटो एक्स-पो (Auto ex-po in) होते रहे हैं। अब इंदौर में सुपर कॉरिडोर (Super Corridor in Indore) पर पहला ऑटो शो आयोजित किया जा रहा है, जो 28 से […]