इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में 19 सेंटर पर 8000 से ज्यादा युवा हो रहे शामिल

  • सेना में जाने के लिए युवा बेताब, राष्ट्रीय रक्षा और नौसेना एकेडमी की भर्ती परीक्षा आज
  • इंदौर भोपाल समेत देश के कई शहरों में हो रही परीक्षा…सख्त चेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स उतरवाए, पानी की पारदर्शी बोतल ही ले जा सके साथ

इंदौर (Indore)। देशभर में आज राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defense Academy) और नौसेना अकादमी (naval academy) की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। मध्य प्रदेश में इंदौर-भोपाल (Indore-Bhopal) में बड़ी संख्या में छात्र इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। अकेले इंदौर में 19 परीक्षा केंद्रों पर 8000 से ज्यादा छात्र सेना की भर्ती परीक्षा में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

इंदौर के प्रमुख स्कूल कॉलेजों में आज सुबह-सुबह युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। एनडीए और सीडीएस की परीक्षा देने आए युवा बड़े जोश में नजर आ रहे थे। सहायक परीक्षा समन्वयक सपना सोलंकी ने बताया कि इंदौर शहर में 19 स्कूल-कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 3 सत्र में 2-2 घंटे परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसमें सुबह 9 से 11, दोपहर 12 से 2 और 3 से 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए एक अधिकारी की नियुक्ति की गई है, वहीं दिल्ली से आए पर्यवेक्षक सब पर नजर बनाए हुए हैं। प्रवेश के पहले छात्रों की सख्त चेकिंग की गई। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल, केलकुलेटर, किताबें प्रतिबंधित रहीं। यहां तक कि अधिकारी-कर्मचारी के भी मोबाइल बंद करा दिए गए थे। छात्र अपने साथ सिर्फ पानी की पारदर्शी बोतल ही ले जा पाए।


यहां हो रही परीक्षा
इंदौर शहर में मोती तबेला स्थित शासकीय मालव कन्या उमावि, एमओजी लाइन सराफा विद्या निकेतन, सुभाष चौक पानी की टंकी के पास कस्तूरबा स्कूल, वैष्णो हाई सेकेंडरी स्कूल, नसिया रोड गुजराती हाई सेकेंडरी स्कूल, होलकर साइंस कॉलेज, आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज, वैष्णव बाल मंदिर गल्र्स हाई सेकेंडरी स्कूल, 71 नंबर नीमा विद्या निकेतन, महेश गार्ड लाइन महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज आदि शहर में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 8148 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

Share:

Next Post

चीनी दबाव में भूटान का बदला रुख, भूटानी सीमा में चीन ने बसाए कई गांव

Sun Apr 16 , 2023
डेस्क। दोकलम पर भूटान के बदले हुए रुख ने भारत परेशान है। क्येांकि, भूटान चीन की भाषा बोलने लगा है। असल में भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने कहा था कि दोकलम सीमा विवाद में चीन बराबर का भागीदार है। जबकि, अब तक भारत-भूटान इस बात पर सहमत रहते आए हैं कि दोकलम में चीन […]