बड़ी खबर

दो दिन में 87 हजार 314 से अधिक गारंटी कार्ड जारी किए गए डूंगरपुर जिले में


डूंगरपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की पहल पर (On the Initiative) महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत (Under Dearness Relief Camps) दो दिन में (In Two Days) डूंगरपुर जिले में (In Dungarpur District) 87 हजार 314 से अधिक (More than 87 Thousand 314) गारंटी कार्ड (Guarantee Cards) जारी किए गए (Were Issued) । आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है।


जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया कि जिले में 40 स्थाई महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ जिले की 353 ग्राम पंचायतों एवं प्रत्येक नगरीय वार्ड में न्यूनतम दो दिन के लिए मोबाइल यूनिट कैम्प भी लगाए जा रहे हैं। इनमें बुधवार शाम 5 बजे तक 87,314 गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 12645 परिवारों को 72919 तथा शहरी क्षेत्रों में 3 हजार 19 परिवारों को 14395 गारंटी कार्ड सौंपे गए हैं।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 14218 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 14218 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही मुख्यमंत्री कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए 10586, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 11995, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 773, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 12736, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 7091, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 4694, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 9806, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 1197 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया।

डूंगरपुर नगरीय क्षेत्र में पुराना हॉस्पिटल परिसर तथा दीनदयाल ऑडिटोरियम में स्थाई महंगाई राहत शिविर संचालित किए जा रहे हैं। वहीं, जिले के प्रत्येक ब्लॉक में महंगाई राहत कैंप के साथ प्रशासन गांवों के संग और शहरों के संग अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में 40 स्थायी कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Share:

Next Post

पहलवानों के धरने पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया बड़ा बयान

Thu Apr 27 , 2023
नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Sports Minister Anurag Thakur) ने कहा है कि हम इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहते हैं. हमने पहलवानों को 12 घंटे सुना […]