इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में 91 हजार से ज्यादा हुए कोविड केस

पिछले सात दिनों में ही 11581 नए संक्रमित मिले
अब तक 10 लाख से अधिक लोगों की सैम्पलिंग
इंदौर।  जिले में कोरोना (Corona) के संक्रमण (Infection) की गति स्थिर हो गई है। पिछले छह दिनों से सौलह सौ के आंकड़े में मरीज मिल रहे हंै। रविवार को 1698 संक्रमित मिले। अब तक इंदौर जिले में 91015 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले सात दिनों में ही 11581 नए संक्रमित मिले हैं। अब तक 10 लाख 54 हजार 492 लोगों की सैंपलिंग ( sampling) की जा चुकी है।


शहर में पिछले एक सप्ताह से लगातार संक्रमण (Infection)  का आंकड़ा 1600 से अधिक आ रहा है। बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिलने से अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन (Oxygen)की कमी महसूस हो रही है। ज्यादातर लोगों को इस समय ऑक्सीजन (Oxygen) की जरूरत पड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में अब 11804 लोग उपचाररत हैं। पिछले एक सप्ताह से लगातार संक्रमित लोगों का आंकड़ा चार अंकों में आ रहा है। पिछले साल से लेकर अब तक कुल 91015 लोग पूरे जिले में संक्रमित हो चुके हैं, जबकि साढ़े दस लाख से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। कल भी 9248 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 1698 लोग संक्रमित मिले हैं। 11 लोगों के सैंपल खारिज हुए हैं। 5789 लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर से तो 3473 लोगों के रैपिड एंटिजन टेस्ट किए गए। अब तक इस महामारी से 1054 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कल फिर 7 लोगों की मृत्यु हुई। कल 876 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

Share:

Next Post

दिल्ली में Lockdown का ऐलान, CM केजरीवाल बोले- मैं हूं ना, कृपया दिल्‍ली छोड़कर न जाएं

Mon Apr 19 , 2021
नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। इस बीच मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने छह दिन के छोटे लॉकडाउन (Lockdown in Delhi) का ऐलान कर दिया है। यह लॉकडाउन आज रात 10 बजे से अगले सोमवार की सुबह 5 बजे […]