क्राइम देश

गुरुग्राम में मस्जिद पर हमला, दबंगों ने नमाजियों को पीटा

गुरुग्राम। दिल्ली से सटे गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने कम से कम एक दर्जन लोगों पर केस दर्ज किया है, जिनपर आरोप है कि उन्होंने एक मस्जिद (Mosque) पर हमला किया। आरोप है कि ना सिर्फ इन्होंने मस्जिद को नुकसान पहुंचाया बल्कि नमाज पढ़ रहे लोगों की पिटाई (spanking) भी की। घटना कथित बुधवार शाम भोरा कलां इलाके (Bhora Kalan Localities) में हुई।

कुछ लोगों ने स्थानीय मस्जिद पर धावा बोल दिया और इसे क्षतिग्रस्त कर दिया। भीड़ ने लोगों को पीटा और नमाजियों को जान से मारने की धमकी दी। पिटाई करने के बाद आरोपी गेट बंद करके फरार हो गए। पुलिस अब आरोपियों की पहचान करके उनको पकड़ने की कोशिश में जुटी है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि हमलावरों का क्या मकसद था और क्यों उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।


बिलासपुर पुलिस थाने में शिकायतकर्ता सूबेदार नजर अहमद ने कहा कि शाम को जब कुछ लोग मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे तभी कुछ बदमाश अंदर घुस आए और मारपीट की। उन्होंने यह भी दावा किया कि मुसलमानों को इलाका छोड़ देने की धमकी दी गई। पुलिस ने आईपीसी खी धारा 295-A, 323, 506, 147 और 148 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने राजेश चौहान, अनिल भदौरिया और संजय व्यास नाम के तीन आरोपियों की पहचान भी की है।

Share:

Next Post

यूक्रेन के NATO में शामिल होने के प्रस्ताव पर तिलमिलाया रूस, दे दी ये खुली धमकी

Thu Oct 13 , 2022
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच नाटो की सदस्‍यता को लेकर तनाव और बढ़ता जा रहा है. क्रीमिया ब्रिज (Crimea Bridge) पर हुए अटैक के बाद राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने अपनी अटैक की रणनीति (strategy) में बदलाव किया और यूक्रेन पर कई मिसाइ दागे. अब रूस की ओर […]