इंदौर न्यूज़ (Indore News)

MY अस्पताल में सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस के मरीज

  • 8 मेडिकल कॉलेजों में एक भी मरीज नहीं

इंदौर। प्रदेश में ब्लैक फंगस  (Black Fungus) के सबसे ज्यादा मरीज (patient) एमवाय में ही इलाज करा रहे हैं। यहां प्रतिदिन मरीजों की भर्ती हो रही है। पूरे प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges ) में जितने मरीज भर्ती हैं उसके आधे सिर्फ एमवाय अस्पताल में ही इलाज करा रहे हैं।
प्रदेश के 13 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ब्लैक फंगस का इलाज चल रहा है। इनमें एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सबसे ज्यादा 300 से अधिक मरीज अभी भी भर्ती हैं, जबकि इसके बाद भोपाल में 105, जबलपुर में 127, ग्वालियर में 42, रीवा में 30, सागर में 38 मरीज भर्ती हैं। जबकि दतिया, रतलाम, खंडवा, विदिशा, शहडोल, शिवपुरी, छिंदवाड़ा में एक भी मरीज भर्ती नहीं है। इंदौर में लगातार मरीजों की भर्ती हो रही है। अब प्रदेश के साथ अन्य राज्यों के मरीज भी यहां आ रहे हंै। कल भी 6 मरीज यहां भर्ती हुए तो 18 मरीजों की छुट्टी हुई। अच्छे इलाज और इंजेक्शन की जल्दी आपूर्ति के कारण यहां मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कल ब्लैक फंगस के 24 मरीजों की सर्जरी हुई तो 28 की एंडोस्कोपी की गई। कल एक मरीज की मृत्यु हुई। अब तक इंदौर में 42 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। शहर के प्राइवेट अस्पतालों में भी ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हैं।


Share:

Next Post

20 जून को वक्री होंगे बृहस्पति

Sun Jun 13 , 2021
विभिन्न राशि के जातकों को मिलेगा लाभ, आरोग्यता का अनुभव होगा! देवगुरु कहे जाने वाले बृहस्पति 20 जून को रात 8.34 बजे वक्री हो रहे हैं। बृहस्पति का वक्रत्वकाल 18 अक्टूबर तक रहेगा। ज्योतिषशास्त्र में किसी सौम्य ग्रह के वक्रत्वकाल का शुभ प्रभाव बताया गया है। ज्योतिषियों के अनुसार देवगुरु के वक्री होते ही आर्थिक […]