व्‍यापार

क्रिप्टो बाजार में ज्यादातर करेंसी धराशायी, लेकिन इस Cryptocurrency ने किया निवेशकों को मालामाल

नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत होने से पहले ही क्रिप्टो बाजार में गिरावट का जो दौर शुरू हुआ था, वो आज भी जारी है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन से लेकर दूसरी टॉप डिजिटल करेंसी लाल निशान पर कारोबार कर रही हैं। हालांकि, इस बीच एलियन शीबा इनु नामक करेंसी ने निवेशकों को एक झटके में मालामाल कर दिया है।

एक लाख को कर दिया 26 लाख में तब्दील
एलियन शीबा इनु (ASHIB) को दरअसल, इसके नाम का बेहद फायदा मिला। बता दें कि दुनिया की टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी में शीबा इनु कॉइन का नाम भी शामिल है, जिससे ये नई डिजिटल करेंसी प्रेरित है। बीते रविवार को इसका दाम आसमान छू गया और महज 24 घंटों के भीतर ही इसने निवेशकों के 1 लाख रुपये को 26 लाख रुपये में तब्दील कर दिया। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी कीमत एक दिन में 26 गुना बढ़ गई। शनिवार को इसकी कीमत लगभग 0.000376 डॉलर थी, जो 24 घंटे के बाद रविवार की दोपहर में 0.009869 डॉलर पर पहुंच गई थी। इससे निवेशकों के पैसे में जोरदार इजाफा कर दिया।


क्रिप्टो बाजार में बिटक्वाइन का हाल बेहाल
गौरतलब है कि क्रिप्टो बाजार में जारी गिरावट का सिलसिला नए साल की शुरुआत के बाद भी जारी है। दुनिया की सबसे पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन का दाम 40 फीसदी तक टूट चुका है। हालांकि, मंगलवार को कुछ राहत मिली और इसकी कीमत में मामूली इजाफा दर्ज किया गया। खबर लिखे जाने तक बिटक्वाइन की कीमत 2048 रुपये बढ़कर 33,91,231 रुपये पर आ गई थी। इसकी कीमत में 0.06 फीसदी की तेजी आई। इस तेजी के साथ बिटक्वाइन का बाजार पूंजीकरण 58.2 खरब रुपये हो गया। हालांकि, बिटक्वाइन के अलावा टॉप 10 करेंसियों में शामिल डिजिटल मुद्राएं लगातार लाल निशान पर ही कारोबार कर रही हैं।

इथेरियम की कीमत 5 हजार रुपये घटी
बिटक्वाइन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम की कीमत मंगलवार को 5000 रुपये तक गिर गई। लगातार गिरावट का दौर देख रही इस क्रिप्टोकरेंसी का दाम कम होकर 2,50,592 रुपये पर आ गया। इसके अलावा टेथर क्वाइन का भाव 0.46 फीसदी गिरकर 80.54 रुपये पर आ गया। अन्य क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो पोल्काडॉट 3.78 फीसदी, डॉजक्वाइन 4.93 फीसदी, शीबा इनु 6.05 फीसदी, लाइटक्वाइन 1.78 फीसदी और कार्डानो 2.47 फीसदी तक टूटकर कारोबार कर रही हैं।

Share:

Next Post

महिलाएं जब करें ये 2 काम, तो भूलकर भी न देखें पुरुष; वरना झेलनी पड़ती है यातनाएं

Tue Jan 11 , 2022
डेस्क: किसी भी इंसान के अच्छे या बुरे कर्मों का फल उसे मिलता ही है. ऐसा गरुड़ पुराण में बताया गया है. गरुड़ पुराण में वर्णित 19 हजार के ज्यादा श्लोक पुण्य और पाप कर्म के बारे में बताते हैं. दरअसल एक बार भागवान विष्णु से महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ ने प्राणियों की […]