देश

देश में सबसे ज्‍यादा बलात्‍कार राजस्‍थान में हो रहे, मंत्री ने दिया विवादित बयान

जयपुर। राजस्थान(Rajasthan) में दुष्कर्म के मामलों (rape cases) में देश में पहले पायदान (First rank in the country in rape cases) पर पहुंच गया है. जो कि काफी चिंताजनक भी है, लेकिन दुष्कर्म (Rape) के इन्हीं आंकड़ों के बीच राजस्थान में संसदीय कार्यमंत्री शान्ति धारीवाल (Parliamentary Affairs Minister Shanti Dhariwal in Rajasthan) का एक बयान काफी चर्चा में आ गया है. बता दें कि रेप के मामले में राजस्थान (Rajasthan) के देश में नंबर एक पर पहुंचने के बाद राज्य के मंत्री शांति धारीवाल (Minister Shanti Dhariwal ) का बयान सामने आया है.
संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने कहा है कि अब तो राजस्थान मर्दों का प्रदेश है. इसके बाद मंत्री के पास बैठे कांग्रेस के विधायक भी मंत्री के बयान से सहमत दिखे.



दरअसल, मंत्री शांति धारीवाल राजस्थान विधानसभा में बुधवार को एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे. इस दौरान वे दुष्कर्म के आंकड़े बता रहे थे. उन्होंने कहा कि राजस्थान दुष्कर्म के मामलों में देश में पहले नंबर पर है. फिर बोलते-बोलते अचानक धारीवाल रुक गए. थोड़ी देर बाद उन्होंने कहा कि अब राजस्थान दुष्कर्म के मामलों में देश में पहले नंबर पर है तो है.
फिर कुछ देर रुक कर पीछे बैठे साथी कांग्रेस विधायकों से मुखातिब हुए धारीवाल ने कहा कि ‘अब राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश है’. धारीवाल के इस बयान पर पीछे बैठे उनके साथी विधायक मुस्कुरा दिए. इनमें कुछ मंत्री भी शामिल थे. धारीवाल, मंत्री महेश जोशी की तरफ देखकर बोल रहे थे. उधर, मंत्री के इस बयान को विधानसभा के यू-ट्यूब चैनल और रिकॉर्ड से हटा दिया गया.

वहीं राजस्थान बीजेपी चीफ डॉक्टर सतीश पूनिया ने कहा कि सदन में प्रदेश में बलात्कार में एक नंबर पर होने की निर्लज्ज स्वीकारोक्ति और मर्दों की आड़ में नारी के प्रति स्तरहीन बयान न केवल प्रदेश की महिलाओं का अपमान है बल्कि पुरूषों की गरिमा को भी गिराया है। प्रियंका गांधी अब क्या कहेंगी, क्या करेंगी?
बता दें कि 2021 में राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ 21 हजार 832 अपराध यानी हर दिन 60 महिलाएं शिकार हुई हैं. रेप-छेड़छाड़ के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में 2021 में दुष्कर्म के 6 हजार 337 मामले सामने आए हैं जबकि छेड़छाड़ के 9 हजार 079 मामले सामने आए हैं. वहीं, अपहरण के 5 हजार 964 और दहेज हत्या के 452 मामले सामने आए है.

Share:

Next Post

दिव्या अग्रवाल की इस पोस्ट ने मचाया बवाल, ब्रेकअप के बाद कही ये बात

Thu Mar 10 , 2022
मुंबई। दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) का हाल ही में वरुण सूद (Varun Sood) के साथ ब्रेकअप हुआ है. ब्रेकअप (brake up) के तुरंत बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी कि वो तहलका मचा रही हैं. इन तस्वीरों के साथ दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने जबरदस्त कैप्शन भी लिखा है. सामने […]