इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मां रात में ठंड में ठिठुरने छोड़ गई, एमटीएच में भर्ती कराया

  • 15 दिन की मासूम मां के आंचल के लिए बिलख रही
  • क्या अब भी बेटियां बन रही बोझ

इंदौर। मल्हारगंज क्षेत्र में देर रात मिली 15 दिन की मासूम बच्ची को कपड़े में लपेटकर छोड़े जाने के बाद से ही बच्ची मां के आंचल के लिए बिलख रही है। जिन शुरुआती दिनों में मां के दुलार के साथ दूध नसीब होना था, उन दिनों में ही मां ने सरेराह छोड़ दिया। पुलिस को मिली सूचना पर एमटीएच अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया, लेकिन मां के दूध के लिए बच्ची बिलख रही है।

मल्हारगंज क्षेत्र मे मंदिर के सामने देर रात बच्ची को कपड़े में लपेटकर छोडऩे का मामला सामने आया है। जिसे देखकर सवाल उठ रहे है कि क्या अब भी बेटियां बोझ बन रही हैं। 15 दिन की नवजात को मंदिर के बाहर बिलखता देख रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी। मल्हारगंज थाने के पुलिसकर्मियों ने उसे एमटीएच अस्पताल मे भर्ती तो करा दिया, लेकिन अब भी बच्ची मां के दूध के लिए बिलख रही है। रात नौ बजे के बाद ठिठुरन बढऩे से जहां आम आदमियों को गर्म कपड़ों की आवश्यकता महसूस होने लगी है, ऐसे माहौल में कल मां की निर्दयता देखकर रहवासियों की आंखों में आंसू भर आए।


चाइल्ड लाइन को सौंपा जाएगा
देर रात एमटीएच अस्पताल मे भर्ती होने के बाद डाक्टरों ने बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमे बच्ची स्टेबल पाई गई, लेकिन भूख से ज्यादा देर तक रोने के कारण बेहाल नजर आई। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर बच्ची को शांत कराया। स्टाफ की नर्स बच्ची को संभाल रही है। ज्ञात हो कि हाल ही में नगर निगम की कचरा गाड़ी मे भी पांच माह की नवजात बच्ची का भ्रूण पाया गया था। एक तरफ तो सरकार बच्चियों के संरक्षण की बात कर रही है, पर ऐसी घटनाएं पोल खोल रही हैं।

Share:

Next Post

भूमाफिया के फायदे के लिए सिलोटिया के पास स्टापडेम बना दिया

Thu Nov 3 , 2022
रस्सी पुल की कहानी… किसान मर रहे हैं…भूमाफिया तैर रहे हैं इंदौर। मंत्री तुलसी सिलावट के विधानसभा क्षेत्र सांवेर के सिलोटिया गांव के नाले को पार करते समय घबराहट से मौत के मामले में कांग्रेसियों ने एक भूमाफिया के खेत के पास स्टापडेम बनाने का आरोप लगाया है। मंत्री सहायता का मरहम लगाकर मामले से […]