टेक्‍नोलॉजी

Motorola कंपनी का यह स्‍मार्टफोन इन आकर्षक फीचर्स के साथ जल्‍द हो सकता है लांच

Motorola Moto G Play स्मार्टफोन को 3GB रैम व स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन को गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट किया गया है।Moto G 5G और Moto G9 Power के बाद मोटोरोला जल्द Moto G Play से पर्दा उठा सकती है। कंपनी ने अभी इस बारे में कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी है लेकिन हाल ही में स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है। लिस्टिंग से डिवाइस के प्रोसेसर और दूसरी जानकारी समेत अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी हुआ है।

Mysmartprice के मुताबिक, मोटोरोला
मोटो जी प्ले को गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से फोन में स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर व 3 जीबी रैम होने का खुलासा हुआ है। इससे पहले यह फोन बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर लिस्ट किया जा चुका है।

Moto G Play स्‍मार्टफोन फीचर्स
गूगल कंसोल लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि मोटो जी प्ले में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर व ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 610 जीपीयू दिया जाएगा। हैंडसेट में 3 जीबी रैम होगी। लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि डिवाइस में एचडी+ डिस्प्ले होगी जिसका रेजॉलूशन 720 x 1600 पिक्सल होगा।

इससे पहले फोन को गीकबेंच पर लिस्ट किया जा चुका है और इससे भी इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स होने का पता चला था। गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी खुलासा हुआ था कि स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। गीकबेंच स्कोर की बात करें तो मोटो जी प्ले ने सिंगल-कोर टेस्ट में 253 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,233 स्कोर किया था।

गीकबेंच लिस्टिंग से मोटो जी प्ले में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर होने का भी पता चला था। लिस्टिंग में मौजूद सोर्स कोड से खुलासा होता है कि डिवाइस में अड्रेनो 610 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। MySmartPrice की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि कंपनी एक से ज्यादा वेरियंट भी लॉन्च कर सकती है।

पहले आईं कुछ रिपोर्ट्स में भी पता चला था कि मोटो जी प्ले में 6.55 इंच पंच-होल डिस्प्ले हो सकती है। मोटोरोला द्वारा फोन में एलसीडी पैनल दिए जाने की खबरें हैं। कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में 4850mAh बैटरी 20 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है।

बता दें कि मोटोरोला ने हाल ही में भारत में मोटो जी 5जी और मोटो जी9 पावर हैंडसेट लॉन्च किए हैं। मोटो जी 5जी को देश का पहला सबसे अफॉर्डेबल 5जी फोन कहा जा रहा है। इस फोन की कीमत 20,999 रुपये जबकि मोटो जी9 पावर की कीमत 11,499 रुपये है।

Share:

Next Post

इस देश में आने वाले विदेशी नागरिकों के लिए 14 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य किया

Sun Dec 20 , 2020
तेल अवीव । इजरायल (Israel) में आने वाले सभी विदेशी नागरिकों के लिए 14 दिन तक क्वारंटीन में रहना अनिवार्य कर दिया गया है। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय (Israeli Ministry of Health) ने एक वक्तव्य जारी कर यह घोषणा की। वक्तव्य के मुताबिक 20 दिसंबर से इजरायल में आने वाले सभी विदेशी नागरिकों को अनिवार्य […]