मनोरंजन

बिग बॉस 15 में अप्सरा बनकर आयी मौनी रॉय, अब गेम में आएगा नया स्पार्क

मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के साथ टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) का सफर शुरू हो गया है. पिछले कुछ हफ्तों में शो का प्रमोशन जोर-शोर से किया गया है. शो की जंगल वाली थीम(jungle theme) और घर के भीतर के नजारों से फैंस रूबरू हो चुके हैं और प्रीमियर एपिसोड पर इस सीजन के कंटेस्टेंट्स के बारे में भी खुलासा किया जा चुका है.



लेकिन अब कुछ ऐसे राजों से पर्दा उठाने का वक्त आ गया है जिनके बारे में फैंस को अभी तक कोई आइडिया नहीं है. जंगल में हो रहे भयानक ‘दंगल’ (Dangal) के बीच एक ‘अप्सरा’ (Apsara) स्वर्ग से उतरेगी जो सभी को सुकून देगी और अपने हुस्न से सभी को कायल कर देगी. मौनी रॉय (Mouni Roy) उर्फ ‘नागिन’ (Naagin) ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के ग्रैंड प्रीमियर के दौरान अपने ग्लैमरस ‘अप्सरा’ अवतार से सभी को कायल करने को तैयार हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

सफेद रंग की खूबसूरत ड्रेस में मौनी रॉय (Mouni Roy) बिग बॉस (Bigg Boss) के घर के भीतर बोल्ड परफॉर्मेंस दी. उन्होंने रात का नशा अभी गाने पर डांस किया और फैंस के साथ ‘फर्स्ट इम्प्रेशन’ नाम का गेम खेला. इस खेल में कंटेस्टेंट्स को कोई तीन ऐसे नाम बताने थे जिन्हें वो सबसे कम पसंद करते हैं. मौनी (Mouni Roy) के घर में आने के बाद ऐसा लगता है कि गेम में एक नया स्पार्ट आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

मालूम हो कि शो की शुरुआत हो चुकी है और इस बार कंटेस्टेंट्स को घर में एंट्री कराने से पहले कोई बहुत ग्लैमराइज परफॉर्मेंस नहीं कराई गईं बल्कि काफी क्रूड तरीके से सेलेब्रिटीज को घर के भीतर दाखिल कराया गया. अब देखना होगा कि बिग बॉस (Bigg Boss) हाउस में मौनी रॉय (Mouni Roy) के आने के बाद किस तरह के बदलाव आते हैं, और मौनी (Mouni Roy) के अप्सरा (Apsara) वाले कॉन्सेप्ट को कितने दिन के लिए रखा जाएगा?

Share:

Next Post

5 हजार नर्सिंग छात्रों का भविष्य दांव पर

Mon Oct 4 , 2021
250 नर्सिंग कॉलेजों के फाइनल ईयर एग्जाम की 10 हजार कॉपियां लापता भोपाल। मप्र आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी (MP University of Medical Sciences) के चलते एमपी के 5 हजार नर्सिंग छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है। जून में परीक्षा होने के बावजूद अभी तक विवि कॉपियों (Copys) का मूल्यांकन नहीं कर पाया। पांच हजार के […]