बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र : भोपाल के राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में 1652 वन्य-प्राणी

वन विहार में हुई वन्य-प्राणियों की गणना

भोपाल। राजधानी भोपाल के राष्ट्रीय उद्यान वन विहार (National Park Van Vihar) में स्वतंत्र रूप से विचरण करने वाले और बाड़ों में रखे गए शाकाहारी वन्य-प्राणियों की गणना (wild animal count) पूरी हो गई। इस गणना में 1652 वन्य-प्राणी (1652 wild animal) पाये गये। यह जानकारी वन विहार के संचालक एचसी गुप्ता ने शुक्रवार को दी।


उन्होंने बताया कि वन विहार में इस साल 24, 25 और 26 फरवरी को वन्य प्राणियों की गई गणना की गई थी। इस दौरान वन विहार में स्वतंत्र विचरण करने वाले 1516 वन्य-प्राणी पाये गये। इनमें 522 चीतल, 362 सांभर, 81 नील गाय, 90 जंगली सुअर, 257 मोर, 51 सियार, 60 लंगूर, 71 काले हिरण, तीन चौसिंगा, तीन सेही, 11 बारासिंगा, तीन जंगली बिल्ली और एक-एक चिंकारा एवं पेगोलिन शामिल हैं।

गुप्ता ने बताया कि पिछले तीन वर्ष में चीतल, जंगली सुअर, मोर, लंगूर आदि की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। वन विभाग ने इस साल अब तक 38 चीतल गांधी सागर मंदसौर और सिवनी अभयारण्य स्थानांतरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि बारासिंगा, घड़ियाल और पहाड़ी कछुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।

130 अन्य वन्य-प्राणी हैं मौजूद
उन्होंने बताया कि वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में तीन सिंह, 13 बाघ, एक सफेद बाघ, 10 तेन्दुआ, 20 भालू, एक हायना, 13 मगर, दो गौर (वायसन), 28 पहाड़ी कछुआ, 33 जलीय कछुआ और छह घड़ियाल पाये गये।

क्वारंटाइन सेंटर में हैं छह वन्य-प्राणी
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में छह वन्य-प्राणी क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गये हैं। इनमें एक तेन्दुआ और पांच अफ्रीकन कछुआ (कोर्ट केस) पाये गये। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

राजनीतिक पार्टियों के लिए बड़ा सबक हैं चुनाव नतीजे

Sat Mar 12 , 2022
– योगेश कुमार गोयल पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखण्ड, गोवा तथा मणिपुर) में हुए विधानसभा चुनावों में जहां भाजपा चार राज्यों में दोबारा सरकार बनाने जा रही है, वहीं पंजाब में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का जादू मतदाताओं के सिर चढ़कर बोला। भले ही उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी […]