देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः राज्य में मिले कोरोना के 500 नये मामले, एक की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों में लगातार गिरावट (Continuous decline in new cases of corona) देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 500 नये मामले (500 new cases of corona) सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 38 हजार 196 और मृतकों की संख्या 10 हजार 727 हो गई है। वहीं, राज्य में आज 980 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले यहां 530 नये मामले सामने आए थे।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 64,009 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 500 पॉजिटिव और 63,509 निगेटिव पाए गए, जबकि 190 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.7 रहा। नये मरीजों में भोपाल के 114, इंदौर-29, जबलपुर-17, अशोकनगर-18, छतरपुर-11, दमोह-26, नर्मदापुरम-20, कटनी-12, पन्ना-10, रायसेन-21, राजगढ़-12, सीहोर-17, सिवनी-11, शिवपुरी-27, उमरिया-14 के अलावा छह जिलों में शून्य और शेष में 10 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। मृतक धार जिले का रहने वाला था। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,727 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 77 लाख 65 हजार 702 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,38,196 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 10,23,141 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 980 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 4,809 से घटकर 4,328 रह गई।

इधर, प्रदेश में 26 फरवरी को शाम छह बजे तक 64 हजार 011 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 36 लाख, 59 हजार, 648 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Rajasthan में लगातार दूसरे दिन कोरोना से मौतों में राहत, 648 नए मरीज

Sun Feb 27 , 2022
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना से होने वाली मौतें थमी रही। हालांकि, प्रदेश में 648 नए संक्रमित (648 newly infected) मिले, लेकिन इसके उलट 845 मरीज रिकवर (845 patient recovered) होने के बाद सक्रिय केसों का आंकड़ा कम होकर 5542 पर आ गया। प्रदेश में शनिवार को बूंदी व पाली […]