देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः 24 घंटे में कोरोना के 5171 नये मामले, छह की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों कोरोना के नये मामलों में गिरावट (Decline in new cases of corona) देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 5,171 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 8,373 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 05 हजार 753 हो गई है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से छह मरीजों की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।

गौरतलब है कि राज्य में साल 2021 के आखिरी दिन 31 दिसम्बर को कोरोना के नये मामलों की संख्या मात्र 77 थी। इसके बाद से यह संख्या तेजी से बढ़कर मात्र 22 दिन में 11 हजार के पार जा पहुंची थी। यहां 22 जनवरी को 11,274 नये मामले सामने आए थे। इसके बाद से नये मामले कम हो रहे हैं। यहां एक दिन पहले यानी शनिवार को 5,533 नये संक्रमित मिले थे।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 76,633 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 5,171 पॉजिटिव और 71,462 निगेटिव पाए गए, जबकि 447 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 6.7 रहा। नये मरीजों में भोपाल के 1167, इंदौर-589, जबलपुर-302, विदिशा-153, सागर-158, सिवनी-109, सीहोर-133, रायसेन-117, खरगौन-117, होशंगाबाद-112, हरदा-141, ग्वालियर-126, दमोह-133, छतरपुर-86, बैतूल-87, आगरमालवा-25, अलीराजपुर-25, अनूपपुर-32, बालाघाट-62, छिंदवाड़ा-54, दतिया-38, देवास-64, गुना-42, झाबुआ-59, कटनी-36, खंडवा-73, मंडला-57, मंदसौर-56, नरसिंहपुर-75, निवाड़ी-67, पन्ना-85, राजगढ़-97, रतलाम-50, रीवा-64, सतना-75, शहडोल-43, शाजापुर-46, शिवपुरी-72, टीकमगढ़-39, उज्जैन-73, उमरिया-68 के अलावा शेष जिलों में 20 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से छह मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के तीन और भोपाल, जबलपुर एवं सतना के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,662 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 63 लाख 92 हजार 990 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,05,753 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 9,50,313 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 8,373 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 47,986 से घटकर 44,778 रह गई।

इधर, प्रदेश में 06 फरवरी को शाम छह बजे तक 13 हजार 324 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 07 लाख, 96 हजार, 405 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बैतूलः माचना नदी के पुल पर सेल्फी ले रहे थे दो युवक, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Mon Feb 7 , 2022
बैतूल। कई बार अत्यधिक उत्साह में शौक को पूरा करना भी मौत का सबब बन सकता है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण शनिवार शाम को बागमती एक्सप्रेस की चपेट में आए दो युवकों की मौत से मिल रहा है। दोनों मृतक आपस में अच्छे दोस्त थे और घर से शादी में जाने का कहकर रेलवे ब्रिज पर […]