देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र : कोरोना के 521 नए मामले, दो की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट (Continuous decline in corona cases) देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 521 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दो की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 10 लाख 35 हजार 808 और मृतकों की संख्या 10 हजार 719 हो गई है। राज्य में मंगलवार को 1,244 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार देर शाम अपने कोविड-19 बुलेटिन में दी है। एक दिन पहले राज्य में 847 नये मामले सामने आए थे।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को प्रदेशभर में 60,620 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 521 पॉजिटिव और 60,099 निगेटिव पाए गए, जबकि 205 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.2 रहा। नये मरीजों में भोपाल के 103, इंदौर-47, जबलपुर-25, नर्मदापुरम-23, बैतूल-13, छतरपुर-19, छिंदवाड़ा-14, दमोह-14, हरदा-11, मंडला-12, पन्ना-16, रायसेन-11, राजगढ़-12, सागर-15, सतना-23, सिवनी-20, शिवपुरी-12, उमरिया-12 के अलावा शेष जिले में 10 से कम नये संक्रमित मिले हैं, जबकि आठ जिलों में आज कोरोना के मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर और विदिशा के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,719 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 74 लाख 98 हजार 295 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,35,808 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 10,18,917 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 1,244 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 6,897 से घटकर 6,172 रह गई। इधर, प्रदेश में 22 फरवरी को शाम छह बजे तक 79 हजार 828 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 32 लाख, 66 हजार, 277 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Rajasthan में कोरोना के 616 नए केस, तीन मरीजों की मौत

Wed Feb 23 , 2022
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में लगातार कम हो रहे कोरोना केसेज और रिकवरी दर (corona cases and recovery rate) बेहतर होने के साथ अब संक्रमण से बढ़ रहा मौतों का ग्राफ भी कम हो गया है। प्रदेश में मंगलवार को 616 नए केस (616 new cases) मिले, जबकि संक्रमण के कारण तीन मरीजों की मौत हुई। […]