देश

Rajasthan में कोरोना के 616 नए केस, तीन मरीजों की मौत

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में लगातार कम हो रहे कोरोना केसेज और रिकवरी दर (corona cases and recovery rate) बेहतर होने के साथ अब संक्रमण से बढ़ रहा मौतों का ग्राफ भी कम हो गया है। प्रदेश में मंगलवार को 616 नए केस (616 new cases) मिले, जबकि संक्रमण के कारण तीन मरीजों की मौत हुई। मंगलवार को राज्य में चार जिले ऐसे भी रहे, जहां से एक भी नया मरीज नहीं मिला।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर, बाड़मेर व सीकर में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा, जबकि जयपुर में सर्वाधिक नए मरीज मिलने का सिलसिला बना रहा। यहां मंगलवार को 202 नए मरीज मिले। इसके अलावा अजमेर में 30, अलवर में 6, बांसवाड़ा में 11, बारां में 5, बाड़मेर में 7, भरतपुर में 14, भीलवाडा में 21, बीकानेर में 10, चित्तौड़गढ़ में 11, चूरू में 17, दौसा व धौलपुर में 2-2, डूंगरपुर में छह नए मरीज मिले।

इसके अलावा श्रीगंगानगर में 11, हनुमानगढ़ में 8, जैसलमेर में 11, झालावाड़ में 9, झुंझुनूं में 23, जोधपुर में 41, कोटा में 41, नागौर में 31, पाली में 4, प्रतापगढ़ में 6, राजसमंद में 13, सवाई माधोपुर में 5, सीकर में 15, टौंक में 9 एवं उदयपुर में 45 नए पॉजिटिव मिले। प्रदेश में मंगलवार को 1682 मरीजों के रिकवर होने के बाद सक्रिय केसों का आंकड़ा घटकर 7518 पर आ गया।

राज्य में मंगलवार को बूंदी, जालोर, करौली, सिरोही ऐसे जिले रहे, जहां से एक भी नया मरीज नहीं मिला। (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

Next Post

नरेन्द्र मोदी बनाम आतंकवाद

Wed Feb 23 , 2022
– वीरेन्द्र सिंह परिहार 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में आतंकवादियों ने श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट कर 56 लोगों की जान ले ली थी और 200 से ज्यादा लोग धमाके में घायल हुये थे। इन बम-विस्फोटों के बाद आतंकियों ने अस्पताल में भी बम-विस्फोट किये क्योंकि उन्हें पता था कि घायलों को उनके परिजन यहीं चिकित्सा […]