जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) के गोकुलपुरा स्थित बाल संरक्षण गृह (Child Protection Home) से 8 नाबालिग फरार हो गए. नाबालिग बच्चों ने फरार होने से पहले चौकीदार (Watchman) पर हमला कर उसे घायल कर दिया. इसके बाद घटना की शिकायत रांझी थाना पुलिस से की गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फरार नाबालिगो की तलाश की जा रही है.
बताया जाता है कि एक नाबालिग के अभिभावक ने भी फरार होने में मदद की थी. जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि चौकीदार राजेंद्र कुमार पटेल घटना में घायल हो गया है. बताया जाता है कि रात्रि के समय आठ नाबालिग चौकीदार के कमरे में पहुंचे और बाहर जाने के लिए चाबी मांगने लगे. इस दौरान चौकीदार ने चाबी देने से इंकार कर दिया.
इसी बीच सभी ने मिलकर चौकीदार के साथ मारपीट की और चाबी छीन कर ले गए. इसके बाद वे कार में बैठकर फरार हो गए. यह बताया जा रहा है कि पूरी घटना प्लानिंग के तहत की गई है. नाबालिगों को भागने में भारी लोगों का भी हाथ है. इनमें एक नाबालिग के पिता के भी शामिल होने की सूचना मिल रही है. पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पूरे घटनाक्रम का पर्दा फाश करने की कोशिश कर रही है.
रांझी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी नाबालिग 17 साल के आसपास की उम्र के है. उन्हें पुलिस ने अवैध हथियार रखने और मारपीट करने के मामले में हिरासत में लिया था. इसके बाद से ही वे बाल संप्रेषण गृह में थे. इस घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved