उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

MP: जमीन पर लेटे लोगों के ऊपर से गुजरा सैकड़ों गायों का झुण्ड, फिर भी नहीं आई खरोच

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) जिले के बड़नगर (Badnagar) में दीपावली के बाद होने वाली गोवर्धन पूजा के दिन एक अनोखा नजारा देखने को होता है। हजारों की संख्या में लोग (thousands of people) जमीन पर लेट जाते हैं और उनके ऊपर से सैकड़ों गायें दौड़ती हुई निकल जाती है। बहुत पुराने समय से यहां पर लोग गाय गौहरी परंपरा का निर्वहन करते हुए आ रहे हैं। हैरानी की बात तो ये है कि आज तक किसी भी व्यक्ति को इस परंपरा (legacy) में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

गाय गौहरी (cow gauhari) का यह पर्व वैसे तो दीपावली के दूसरे दिन मनाया जाता है, ग्रहण होने की वजह से गोवर्धन पूजा आज की गई है। बड़नगर के भिड़ावद में गोवर्धन पूजा करने के बाद मन्नत मांगने वाले लोग जमीन पर लेट गए और गायें उनके ऊपर से गुजर गई। इस परंपरा के मुताबिक मन्नतधारी लोग 5 दिनों तक गांव के मंदिर में रुक कर यहां भजन कीर्तन करते हैं। कई वर्षों से यह परंपरा यहां पर चली आ रही है।


गोवर्धन पूजन से पहले ग्रामीण यहां पर अपनी गाय को सजा धजा कर लाते हैं और पूजन करने के बाद जमीन पर लेट जाते हैं। इसके बाद सैकड़ों गाय लेटे हुए लोगों पर से गुजर जाती है। गांव में खुशहाली बनी रहे इसलिए इस परंपरा को निभाया जाता है। लोगों का कहना है कि गाय में 33 कोटि देवी देवता निवास करते हैं और इस तरह से उन्हें भगवान का आशीर्वाद मिलता है।

भिड़ावद गांव में रहने वाले ग्रामीण सुहाग पड़वा की सुबह से ही इस परंपरा को निभाने की तैयारी में जुट जाते हैं। सूर्योदय के साथ मंदिर में घंटी बजने लगती है और लोग अपनी गाय को स्नान करवाकर उसे खूबसूरती से सजाते हैं। गायों को रंगों से सजाने के बाद उन्हें चौक पर लेकर जाया जाता है। इसके बाद मन्नत धारी लोग जो 5 दिनों से अपना घर छोड़कर मंदिर में रह रहे हैं वह यहां पहुंचते हैं और मुंह के बल लेट जाते हैं। इसके बाद गायें उनके ऊपर से गुजर जाती है। देखने वाले इस नजारे को देख कर चौंक जाते हैं।

Share:

Next Post

जानिए भारतीय नोटों के बारें में सबकुछ, कब और कैसे आए गांधी, उन्हें हटाया जा सकता है या नहीं

Wed Oct 26 , 2022
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने नोट पर महात्मा गांधी के साथ-साथ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की फोटो (Photo of Lord Ganesha and Goddess Lakshmi) लगाने की भी मांग की है. केजरीवाल के इस बयान को गुजरात चुनाव (Gujarat elections) से […]