देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: OBC आरक्षण के बाद अब सामान्य वर्ग को खुश करने की कोशिश, जानिए शिवराज सरकार का नया फैसला

भोपाल। मध्य प्रदेश (MADHYA PRADESH) में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण (OBC Reservation) की सियासत के बीच BJP सरकार अब जातिगत संतुलन साधने में लगी है. सरकार ने सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष पद पर अपर कास्ट वर्ग के शिव कुमार चौबे को नियुक्त कर दिया है. वो CM शिवराज (CM Shivraj) के बेहद करीबी माने जाते हैं।

शिव कुमार ने कहा आरक्षण के बीच सामान्य वर्ग के हितों का ध्यान रखना भी जरूरी है. जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें संबल देने के लिए तेजी से काम किया जाएगा. वो सामान्य वर्ग के कल्याण के लिए काम करेंगे. चौबे ने कहा- कांग्रेस ने सिर्फ वोट की राजनीति की. सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग को दरकिनार किया।


क्यों किया एक्टिव ?
बीते कुछ दिन से मध्य प्रदेश में ओबीसी (OBC) वर्ग को 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी आरक्षण देने का मुद्दा गरमाया हुआ है. सरकार ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने के पक्ष में खड़ी है. उसने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग भी बनाया. ओबीसी के प्रति सरकार की इस संजीदगी से सामान्य वर्ग में नाराजगी बढ़ने के पूरे आसार हैं. यही वजह है कि सरकार ने एक बार फिर सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग को एक्टिव कर दिया है।

सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग
मध्य प्रदेश में सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग का गठन 2008 में तत्कालीन बीजेपी (BJP) सरकार ने किया था. बाबूलाल जैन इसके अध्यक्ष बनाए गए थे. गठन के बाद आयोग ने कई सिफारिशें भी कीं. ये और बात है कि उन पर उतना अमल नहीं हो पाया. बाद में 2018 में कमलनाथ सरकार (Kamalnath Goverment) के दौरान आयोग को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

Share:

Next Post

तालिबानी चाल: अधिकार मांग रही महिलाओं को दबाने बुर्के वाली औरतों ने निकाली रैली

Sun Sep 12 , 2021
काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) कट्टरपंथियों का विरोध लगातार जारी है. महिलाएं लगातार तालिबान के विरोध में देश में जुलूस निकाल रही हैं. हालांकि शनिवार को काबुल (Kabul) की सड़कों पर इसके उलट तस्वीर दिखाई दी. काबुल में तालिबान (Taliban) के संरक्षण में करीब 300 बुर्काधारी महिलाओं ने रैली निकाली. सिर से पांव तक […]