मध्‍यप्रदेश

MP: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद उसे कुएं में फेंका

कटनी । कटनी जिले (Katni district)के बरही थाना अंतर्गत एक गांव में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की (Minor girl)  से दुष्कर्म करने के बाद उसे कुएं में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नाबालिग को गंभीर हालत में बरही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती (health center recruitment)  कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

पीड़ित किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पीड़ित नाबालिग बुधवार शाम शौच के लिए जा रही थी। तभी गांव के ही एक नीलेश यादव (Nilesh Yadav) नामक युवक उसे बुरी नियत से पकड़ लिया। नाबालिग ने विरोध किया तो हवस का शिकार बनाने के बाद आरोपी युवक ने नाबालिग को कुएं में फेंक दिया। बरही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती पीड़ित नाबालिग के परिजनों ने बताया कि पीड़िता को यह तक याद नहीं है कि वह कुएं से बाहर कैसे निकली। होश आने पर आस-पास खेत में बने मकान का दरवाजा खटखटाया, लोगों की मदद से उसने अपने परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने उसे रात करीब 3 बजे बरही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।


वहीं इस पूरे मामले में बरही स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ राम मडी पटेल ने बताया कि उन्हें पीड़ित किशोरी द्वारा बताया कि उसके साथ अन्याय हुआ है और उसे कुएं में फेंक दिया गया था। जिसके जांच बाद पता चला कि पीड़िता किशोरी के दोनों पैर नहीं चल रहे है और उसके बेहतर इलाज के लिए बरही स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रैफर किया जा रहा है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Share:

Next Post

मप्रः हनुवंतिया में पर्यटक ले सकेंगे हेलीकॉप्टर जॉयराइड का आनंद

Fri Dec 17 , 2021
– पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने किया हेलीकॉप्टर जॉयराइड का शुभारंभ भोपाल। प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने गुरुवार को जल-महोत्सव हनुवंतिया में हेलीकॉप्टर जॉयराइड का वर्चुअल शुभारंभ किया। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये जल-महोत्सव में हेलीकॉप्टर जॉयराइड के माध्यम से पर्यटक […]