बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP ने टीकाकरण में फिर बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में लगे 11.44 लाख से अधिक डोज

– प्रदेश ने बनाया 10 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का रिकॉर्ड

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दिसम्बर तक शत-प्रतिशत पात्र नागरिकों (100% eligible citizens) को वैक्सीनेट करने के उद्देश्य से बुधवार को टीकाकरण महाअभियान (vaccination campaign) संचालित किया गया। यह टीकाकरण का 11वां महाअभियान था, जिसमें प्रदेश में एक दिन में 11.44 लाख से अधिक टीके लगाकर एक बार रिकॉर्ड कायम किया। इसके साथ प्रदेश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 10 करोड़ के पार (Vaccination figure crosses 10 crores) पहुंच गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश की जागरूक जनता को धन्यवाद दिया है, जिनके सहयोग से आज टीकाकरण महाअभियान-11 में 11 लाख 44 हजार से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई गई। वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश लगातार रिकॉर्ड कायम कर रहा है। आज प्रदेश में 10 करोड़ वैक्सीन डोज लगने का रिकॉर्ड भी बना है। प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाने में भी मध्यप्रदेश देश में अग्रणीय है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की जागरुकता और सक्रियता से वैक्सीनेशन कार्य में मिली इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।


मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए निरंतर चलाये जा रहे महाअभियानों से हम शीघ्र ही शत-प्रतिशत पात्र लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाना सुनिश्चित कर लेंगे। इस महत्वपूर्ण कार्य में जनता का सहयोग भी जरूरी है। टीकाकरण महाअभियान-11 में रात्रि 9 बजे तक 11 लाख 44 हजार 361 नागरिकों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।

 

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जल्द से जल्द मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लग जाए। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये प्रदेश में टीकाकरण महाअभियान की श्रृंखला चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज के टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिये जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों, जन-अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं सहित स्वास्थ्य विभाग के अमले के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

जनसम्पर्क अधिकारी जीएस वाधवा ने बताया कि प्रदेश में करीब साढ़े पांच पात्र नागरिक हैं। इनमें से अब तक 5 करोड़ 19 लाख 66 हजार 179 नागरिकों को वैक्सीन की प्रथम डोज और 4 करोड़ 81 लाख 90 हजार 69 नागरिकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 10 करोड़ के पार, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान सफल हो रहे हैं, जिनके चलते प्रदेश ने बुधवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यहां वैक्सीनेशन का आंकड़ा 10 करोड़ के पार पहुंच गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में 10 करोड़ वैक्सीन डोज पूरी होने पर प्रदेश की जनता को बधाई और धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।

चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में सभी वर्गों के सहयोग से आज के टीकाकरण सहित हमने वैक्सीन के 10 करोड़ डोज लगाने की उपलब्धि हासिल कर ली है। इस तरह हमने प्रदेश की जनता को कोरोना से सुरक्षा देने का एक अहम पड़ाव हमने पार कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में मुफ्त वैक्सीन दी गई है। मैं उनका आभारी हूं।

चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन में जन-भागीदारी का एक अनूठा मॉडल प्रस्तुत कर हम संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने जनता जनार्दन, पैरा मेडिकल स्टॉफ, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप, स्वयंसेवी संस्थाओं, जन अभियान परिषद के सदस्य, धर्मगुरु और टीकाकरण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले सभी वर्गों को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में सबसे अधिक कारगर उपाय वैक्सीनेशन ही है। प्रदेश में संपूर्ण टीकाकरण की ओर हम बढ़ रहे हैं। अब हमें बचे हुए सभी पात्र लोगों का संपूर्ण टीकाकरण दिसंबर में ही करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जुट जाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पुन: एक बार सभी से अपील करता हूँ कि दिसंबर अंत तक हम शत-प्रतिशत टीकाकरण करके अपने को और अपनों को सुरक्षित करें। आइए, संपूर्ण टीकाकरण का संकल्प लें। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कब लगेगा बोरवेल हादसों पर विराम?

Thu Dec 23 , 2021
– योगेश कुमार गोयल मध्य प्रदेश में गहरे बोरवेल में गिरी डेढ़ वर्षीया बच्ची को 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस तथा राज्य आपदा आपातकालीन रिजर्व बल (एसडीईआरएफ) ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना 16 दिसंबर की है, जब भोपाल से करीब 350 किलोमीटर दूर छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में राकेश […]