बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP ने फिर बनाया रिकॉर्ड, दो दिन में vaccination का आंकड़ा 40 लाख के पार

भोपाल। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) के लिए 25 और 26 अगस्त को चलाये गए दो दिवसीय टीकाकरण महाअभियान-2 (Two Day vaccination Campaign-2) में 40 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगाई गई, जो एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। महाअभियान-2 के पहले दिन 25 अगस्त को 24 लाख से अधिक और दूसरे दिन 26 अगस्त को 16 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन डोज़ लगाई गई।

जनसम्पर्क अधिकारी महेश दुबे ने गुरुवार देर शाम इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी पर कारगर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार ने टीकाकरण महाअभियान-2 चलाकर एक और सफलता प्राप्त की है। प्रदेश में वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए 25 और 26 अगस्त को टीकाकरण महाअभियान-2 संचालित किया गया। दो दिवसीय इस महाअभियान में अब तक 40 लाख 70 हजार 125 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।


उन्होंने बताया कि महाअभियान के पहले दिन 25 अगस्त को सर्वाधिक रिकॉर्ड 24 लाख 20 हजार 374 व्यक्तियों को वैक्सीन डोज लगाई गई, जबकि इस दिन 21 लाख 30 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। महाअभियान के दूसरे दिन गुरुवार को भी निर्धारित लक्ष्य 10 लाख के विरुद्ध शाम तक 16 लाख 49 हजार 751 व्यक्तियों को वैक्सीन डोज लगाने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया।

प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए अपनाई गई रणनीति में अधिक से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने का जो लक्ष्य रखा गया था, उसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन-भागीदारी मॉडल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाअभियान के 2 दिन में पूरे प्रदेश में ऐसा माहौल बनाया गया, जिसमें बड़े शहरों से लेकर गांव और छोटे-छोटे मजरे-टोलों में वैक्सीन लगवाने का संदेश विभिन्न संचार माध्यमों से पहुंचा। लोगों ने प्रेरित होकर वैक्सीनेशन करवाया। इस कार्य में स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्रि-परिषद के सभी सदस्य, सांसद, विधायक, जन-प्रतिनिधि, कोरोना वॉलेंटियर्स, जिला, विकासखण्ड, वार्ड और ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स के सदस्यों ने महती भूमिका निभाई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकाकरण महाअभियान-2 में सहभागी बने सभी वर्गों के समन्वित प्रयासों की सराहना करते हुए आभार भी माना है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Tata Tigor Electric कार 31 अगस्त को होगी लॉन्‍च, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

Fri Aug 27 , 2021
नई दिल्ली। देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक सेडान Tigor को पेश किया है। इस कार को अधिकारिक तौर पर 31 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। जिसके लिए कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं। फिलहाल लॉन्च से पहले अपने इस लेख में हम […]