बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: सितम्बर अंत तक शुरू हो जाएंगे सभी 189 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट

भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी के उपचार में कारगर ऑक्सीजन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिये प्रदेश में 189 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं। अब तक 57 ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित कर शुरू कर दिया गया है, शेष को सितम्बर अंत तक प्रारंभ किया जायेगा।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने सोमवार को जारी अपने बयान में कहा कि पीएसए ऑक्सीजन प्लांट सभी चिकित्सा महाविद्यालय और जिला चिकित्सालय में स्थापित किये जा रहे हैं। इनमें 11 चिकित्सा महाविद्यालय और 83 प्लांट जिला चिकित्सालयों में लगाये जा रहे हैं। सिविल अस्पतालों में 48, सामुदायिक संस्थाओं में 41 और अन्य शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में 6 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं।


उन्होंने बताया कि जिन 48 सिविल अस्पताल में पीएसए प्लांट लगाये जा रहे हैं। इनमें लांजी, बारासिवनी, सेंधवा, लहार, बैरागढ़, बैरसिया, पाण्डुर्ना, सौंसर, हटा, अमोली, आरोन, हजीरा, पिपरिया, इटारसी, मानपुर, सीहोरा, पेटलावद, थांदला, विजय राघवगढ़, बड़वाह, नैनपुर, भानपुर, सबलगढ़, जावद, सारंगपुर, ब्यावरा, त्यौंथर, नसरुल्लागंज, आष्टा, शुजालपुर, नागदा, गंजबासौदा, भगवानपुरा, गाडरवारा में एक-एक और के.एन. काटजू, कुक्षी, अम्बाह, जावरा, खुरई, मैहर और माधव नगर सिविल अस्पताल में दो-दो प्लांट लगाये जा रहे हैं।

मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि जिन 41 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं, उनमें पुष्पराजगढ़, चंदेरी, घोड़ाडोंगरी, गोहद, कोलार, नजीराबाद, सियोंधा, शाहपुरा, हस्तिनापुर, मोहना, सुवासरा, गरोठ, नारायणगढ़, शामगढ़, सीतामऊ, कैलारस, पोरसा, जोरा, गोटेगाँव, मनासा, निवाड़ी, अजयगढ़, उदयपुरा, हनुमना, बुधनी, रेहटी, ब्यौहारी, बड़ौदा, करहल, विजयपुर, कोलारस, करेरा, पोहरी, मझौली, चितरंगी, पाली, भीकनगाँव, बीनागंज, चुरहट में एक-एक और जतारा में दो पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त एमआरटीबी चिकित्सालय इंदौर, मिलिट्री चिकित्सालय जबलपुर, एम्स भोपाल, ईएसआई चिकित्सालय नागदा, नेहरू शताब्दी चिकित्सालय सिंगरोली और रेलवे चिकित्सालय जबलपुर में भी एक-एक पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जनजातीय एटलस जारी करने वाला छत्तीसगढ़ बना देश का तीसरा राज्य

Tue Aug 10 , 2021
मुख्यमंत्री ने किया छत्तीसगढ़ की जनजातीय एटलस का विमोचन रायपुर। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने निवास में आयोजित अर्चुअल कार्यक्रम में आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तैयार की गई जनजातीय एटलस का विमोचन किया। जनजातीय एटलस तैयार करने के मामले में छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड […]