खेल भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र : औबेदुल्ला खां हैरीटेज कप हॉकी प्रतियोगिता-2022 का शुभारम्भ आज

– मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में होगा उद्घाटन

भोपाल। खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में औबेदुल्ला खां हैरीटैज कप हॉकी प्रतियोगिता (Obaidullah Khan Heritage Cup Hockey Competition) भोपाल के लिंक रोड-1 पर स्थित मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम (Major Dhyan Chand Hockey Stadium) में 21 से 27 मार्च, 2022 तक आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश की ख्यातिलब्ध 12 टीमें भाग लेंगी।

सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के मुख्य आतिथ्य एवं खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में सुबह 11.30 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। आयोजन की समस्त तैयारियां खेल विभाग ने पूरी कर ली हैं। इस प्रतियोगिता में देशभर की ख्यातिलब्ध 12 हॉकी टीमें भागीदारी कर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करेंगी।


इन टीमों की रहेंगी भागीदारी
खेल विभाग ने रविवार को बताया कि इस प्रतियोगिता में इंडियन ऑयल, भारतीय रेलवे, पंजाब एंड सिंध बैंक, आर्मी एकादश, मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी, सीएनजी, जीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज़ चेन्नई, पंजाब पुलिस, इंडियन नेवी, आर्मी ग्रीन, सेंट्रल सेक्रेटेरियट और मध्य प्रदेश हॉकी एसोसिएशन की टीमों की भागीदारी रहेंगी।

प्रतिष्ठित हैरिटेज टूर्नामेंट को पुनः प्रारंभ करना सुखद: राजे
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि देश के सबसे प्रतिष्ठित और सबसे हैरिटेज हॉकी प्रतियोगिता को पुनः प्रारंभ कराना लक्ष्य था, इसे प्रारंभ करना मेरे लिए सुखद अनुभव है। कोविड-19 के कारण खेल गतिविधियां भी बुरी तरह प्रभावित हुई थी। खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता के माध्यम से वापसी करने का मौका मिलेगा। वर्षों से यह टूर्नामेंट मध्य प्रदेश में सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट रहा है। सीमित संसाधनों और दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण हम इसे पुनः प्रारंभ कर पा रहे है। निश्चित ही इस प्रतियोगिता से देश को भविष्य के चैम्पियन खिलाड़ी मिलेंगे।

उन्होंने बताया कि औबेदुल्ला खॉ कप हॉकी टूर्नामेंट देश का सबसे पुराना एवं प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है। पहली बार वर्ष 1931 में इस टूर्नामेंट की शुरूआत हुई। तब इसका नाम अब्दुल्ला खां गोल्ड कप रखा गया था। यह टूर्नामेंट अंतिम बार 2016 में औबेदुल्ला खां हैरिटेज हॉकी कप के नाम से आयोजित किया गया था। जिसमें भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की टीम चैम्पियन बनी थी। इससे पूर्व 2011 में एयर इंडिया की टीम चैम्पियन बनी थी।

पुरस्कार राशि
प्रतियोगिता की विजेता टीम को 11 लाख, उपविजेता को 7 लाख, तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 3 लाख तथा चौथा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। व्यक्तिगत पुरस्कार की श्रेणी में प्लेयर ऑफ द मैच को 5 हजार रुपये प्रति मैच तथा सेमी फाइनल एवं फाइनल तथा एक हार्डलाइन मैच के प्लेयर को प्लेयर ऑफ द मैच 10 हजार रुपये प्रति मैच दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डीप डिफेंडर, बेस्ट मिडफील्डर, बेस्ट फॉर्वर्ड को 10 हजार रुपये प्रति खिलाड़ी नगद पुरस्कार दिया जायेगा। समस्त टीमों के आवास, भोजन और स्थानीय यातायात की व्यवस्था विभाग द्वारा की गई है। छह वर्ष उपरांत इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

मप्र राज्य पुरुष हॉकी अकादमी की 18 सदस्यीय टीम घोषित
मप्र राज्य पुरुष हॉकी अकादमी की 18 सदस्यीय टीम घोषित की गई है। इसमें हेमंत धनराज सिंह (गोलकीपर), अमन खान (गोलकीपर), तेलम प्रियबर्ता, सौरभ पसीने, काशिफ खान, सुंदरम सिंह राजावत, अनिल, सद्दाम अहमद, लव कुमार कनौजिया (कप्तान), कोनन दाद, हिमांशु सैनिक, रजत, दीपक शर्मा, हैदर अली, श्रेय धुपे, अली अहमद, मुदस्सर कुरैशी, थोनाओजमइंगलेम्बा लुवांग। टीम के मुख्य प्रशिक्षक समीर दाद, सहायक प्रशिक्षक लोकेन्द्र शर्मा एवं मैनेजर डॉ. हबीब हसन होंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में मिले कोरोना के 22 नये मामले, 14 दिन बाद एक की मौत

Mon Mar 21 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 22 नये मामले सामने (22 new cases of corona have been reported) आए हैं, जबकि 49 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 40 हजार 886 हो गई है। वहीं, राज्य में 14 दिन […]