देश मध्‍यप्रदेश

MP: गोरसी क्षेत्र में घूम रहा भालू, दहशत में आए ग्रामीण; वन विभाग ने शुरू की तलाश

अनूपपुर। अनूपपुर जिले (Anuppur District) के जैतहरी तहसील अंतर्गत गोरसी गांव (Gorsi Village) से लगे जंगल (Forest) में दो दिनों से भालू (Bear) निरंतर विचरण कर रहा है। जिसे देख ग्रामीण भयभीत हैं, भालू के विचरण की सूचना मिलने पर जैतहरी वन विभाग (Jaithari Forest Department) के अधिकारी कर्मचारी भालू पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए ग्राम पंचायत के माध्यम से मुनादी कराते हुए उन्हें सूचित कर रहे हैं।


भालू को कोयलारीनाला और तिपान नदी के पास जंगल में विचरण करते हुए ग्रामीणों ने देखा है। जंगल में विश्राम करने बाद भालू देर शाम गोरसी के मैरटोला में विचरण करते हुए आ पहुंचा। जिसे ग्रामीणों ने भगाया गया। वन विभाग की टीम ने गश्त कर ग्रामीणों को सुरक्षित रहने और अकेले जंगल में न जाने की सलाह दी है।

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को पांच तो भाजपा को 10 फीसदी वोट ज्यादा मिलने की आस

Wed May 15 , 2024
इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का मतदान (Voting) सोमवार को मतदान के चौथे और अंतिम चरण के साथ पूरा हो गया। इसके साथ ही स्टार प्रचारक (Star Campaigner) दूसरे राज्यों में कैंपेन के लिए निकल गए। वहीं, प्रत्याशियों (Candidates) के साथ ही पार्टी के पदाधिकारी अब अपनी अपनी सीटों […]