देश

CM स्टालिन ने साधा निशाना, बोले- BJP का विरोध करने से DMK सरकार पर खतरा भी आए तो टेंशन ना लें

चेन्नई (Chennai) । तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) और सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन (M. K. Stalin) ने भाजपा (BJP) पर रविवार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर द्रमुक नीत सरकार को BJP का कड़ा विरोध करने की वजह से खतरा हो तो भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। विपक्षी दलों की हाल में पटना में हुई बैठक के बारे में स्टालिन ने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण नहीं है कि सत्ता कौन संभालेगा, बल्कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि मौजूदा शासन जारी नहीं रहना चाहिए।’ उन्होंने यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र की केंद्र सरकार का संदर्भ देते हुए की।

इस महीने की 17 और 18 तरीख को कर्नाटक में विपक्षी दलों की होने वाली प्रस्तावित बैठक को लेकर द्रमुक प्रमुख ने दावा किया कि भाजपा सरकार और खास तौर पर मोदी इस तरह के घटनाक्रम से आक्रोशित हैं। उन्होंने कहा कि मोदी यह भूलकर कुछ कह रहे हैं कि वह प्रधानमंत्री हैं, इसलिए इससे चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है। स्टालिन ने एक विवाह कार्यक्रम में कहा कि कोई भी स्थिति उत्पन्न हो, यहां तक कि भाजपा का विरोध करने से तमिलनाडु की द्रमुक सरकार को खतरा भी पैदा होता है तो भी थोड़ी भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में द्रमुक और साझेदारों की प्रचंड जीत और भाजपा की हार मुख्य लक्ष्य है।


’15 हजार या 15 रुपये भी किसी व्यक्ति को दिए’
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए स्टालिन ने जानना चाहा कि क्या भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव (2014-2019) से पहले किए गए ‘एक भी चुनावी वादे’ को पूरा किया गया है। द्रमुक नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया था कि वह विदेश में जमा काले धन को लाएंगे और प्रत्येक भारतीय के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा कराएंगे। उन्होंने कहा, ‘क्या उन्होंने 15 हजार या 15 रुपये भी किसी व्यक्ति को दिए हैं, 15 लाख की तो बात ही छोड़ दीजिए? मोदी ने उन वादों के बारे में कभी न सोचा और न बात की ।’

सीएम स्टालिन ने रोजगार के अवसर संबंधी वादे और किसान कल्याण को लेकर भी मोदी पर निशाना साधा। स्टालिन पर पलटवार करते हुए भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के.अन्नामलाई ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में मिलने वाली हार का भय मुख्यमंत्री पर हावी हो गया है। अन्नामलाई ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों के खातों में पैसे जमा करने की बात नहीं कही थी। उन्होंने केवल भ्रष्ट तत्वों का संदर्भ दिया था जिनका पैसा विदेश में जमा था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इसके साथ ही मोदी की उक्त टिप्पणी वाली वीडियो भी ट्विटर पर साझा की। उन्होंने आरोप लगाया कि द्रमुक द्वारा 2021 विधानसभा चुनाव से पहले किए गए 90 प्रतिशत वादे अबतक पूरे नहीं किए गए हैं। उन्होंने द्रमुक सरकार को भ्रष्ट करार देते हुए आड़े हाथ लिया।

Share:

Next Post

बाढ़ के चलते पंजाब के 50 गांव खाली कराने के आदेश, दिल्ली में भी चेतावनी जारी

Mon Jul 10 , 2023
नई दिल्ली। यूपी (UP) समेत कई उत्तरी राज्यों में बादल आसमानी आफत बनकर बरस रहे हैं। मौसम से जुड़ी घटनाओं में अब तक 50 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं दिल्ली और पंजाब (Delhi & Punjab) में हालात बिगड़ रहे हैं। कई प्रदेशों में स्कूलों (School) को बंद करने की नौबत आ गई […]