भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मप्र बोर्ड परीक्षा अप्रैल से होगी शुरू, अब तक जारी नहीं हुई समय-सारिणी

  • माशिमं की दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा इस बार 35 के बदले करीब 16 दिन में समाप्त होगी

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली है। अब तक बोर्ड परीक्षा को लेकर समय-सारिणी और दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए। हर साल दिसंबर के प्रथम सप्ताह में समय-सारिणी जारी कर दिया जाता था, लेकिन इस बार फरवरी में समय-सारिणी जारी की जाएगी। वहीं इस बार कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। इस बार कुछ विषय कम होने से 35 दिन के बदले 16 दिन में परीक्षा समाप्त होगी। साथ ही मूल्यांकन अवधि में भी 10 से 15 दिन की बचत होगी। इसका कारण यह है कि चार भाषाओं के विशिष्ट और सामान्य भाषा के आठ पेपर के बदले चार पेपर ही होंगे। इसके अलावा 21 व्यवसायिक पाठ्यक्रम के ट्रेंड को बंद कर दिया गया है। मंडल के अधिकारियों का कहना है कि 29 जनवरी को मंडल के परीक्षा समिति की बैठक होगी, इसके बाद समय-सारिणी जारी की जाएगी। बता दें, कि इस बार मंडल की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल से 15 मई तक चलेगी। वहीं दूसरी परीक्षा 1 से 15 जुलाई तक होगी।

भाषा में सामान्य व विशिष्ट खत्म
इस बार बोर्ड ने भाषा(हिंदी, अंग्रेजी,उर्दू, संस्कृत) में सामान्य और विशिष्ट को खत्म कर अब सिर्फ एक विषय भाषा का कर दिया गया है। अब इससे चार विषय कम हो गए हैं। विद्यार्थी नहीं बना पा रहे हैं समय-सारिणी- बोर्ड परीक्षा की समय-सारिणी जारी नहीं होने से विद्यार्थियों को तैयारी करने में परेशानी हो रही है। विद्यार्थी सभी विषयों के अनुसार समय प्रबंधन की समय-सारिणी नहीं बना पा रहे हैं।

Share:

Next Post

कुप्रथाएं मिटाने महिला सशक्तीकरण जरूरी

Tue Jan 19 , 2021
भोपाल। पुणे स्थित एमआईटी वल्र्ड पीस यूनिवर्सिटी (एमआईटी-डब्ल्यूपीयू) में राष्ट्रीय महिला संसद का द्वितीय संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट की सहभागिता में आयोजित यह चार दिवसीय आभासी सम्मेलन 11 से 14 जनवरी के मध्य संचालित किया गया। सम्मेलन की विषय-वस्तु थी- वूमन इन लीडरशिप 4.0: पॉवर, प्रोग्रेस एंड चेंज। एनडब्ल्यूपी 2021 में […]