भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में आज 235 नए केस

  • प्रदेश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा ढाई हजार पार

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी और बढ़त का सिलसिला जारी है। आज राजधानी में 235 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। खास बात यह है कि अब नए संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। राजधानी में अब तक 19385 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से 16774 स्वस्थ हो गए हैं। जबकि 417 की मौत हुई है। वहीं प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा ढाई हजार के पार पहुंच गया है।

एक हफ्ते में कम हुए 3475 एक्टिव केस
प्रदेश में एक हफ्ते में 3475 केस कम हुए हैं। अब कुल एक्टिव केस 17,522 हो गए हैं। बेहतर स्थिति यह है कि अब 11 जिले ऐसे हैं जहां 100 से कम एक्टिव केस हैं। इन जिलों में निवाड़ी 13, आगर मालवा 21, अशोक नगर 57, डिंडोरी 86, पन्ना 73, बुरहानपुर 28, टीकमगढ़ और श्योपुर 92-92, भिंड 24, आलीराजपुर 37, मुरैना में 83 एक्टिव केस हैं।

Share:

Next Post

पश्चिमी मध्यप्रदेश में कल से बारिश के आसार

Thu Oct 8 , 2020
भोपाल। बंगाल की खाड़ी में बने ऊपरी हवा के चक्रवात के असर से पूर्वी मप्र में बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शुक्रवार को अंडमान के तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। उसके प्रभाव से पश्चिमी मप्र के कुछ क्षेत्रों में भी बरसात होगी। मौसम विज्ञान केंद्र के […]