भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कुप्रथाएं मिटाने महिला सशक्तीकरण जरूरी

भोपाल। पुणे स्थित एमआईटी वल्र्ड पीस यूनिवर्सिटी (एमआईटी-डब्ल्यूपीयू) में राष्ट्रीय महिला संसद का द्वितीय संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट की सहभागिता में आयोजित यह चार दिवसीय आभासी सम्मेलन 11 से 14 जनवरी के मध्य संचालित किया गया। सम्मेलन की विषय-वस्तु थी- वूमन इन लीडरशिप 4.0: पॉवर, प्रोग्रेस एंड चेंज। एनडब्ल्यूपी 2021 में शीर्ष कारोबारियों, एनजीओ मालिकों एवं संचालकों, राजनेताओं, खेल-जगत की दिग्गज हस्तियों तथा देश भर के गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी सम्माननीय उपस्थिति दर्ज कराई। सम्मेलन 71 से अधिक वक्ताओं, 11 सत्रों तथा 3500 से अधिक प्रतिभागियों के सम्मिलित होने का साक्षी बना। सम्मेलन में उप्र और मप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय महिला संसद 2021 में शामिल होना सम्मान और गौरव की बात है। महिलाएं अपने आप में एक संस्था होती हैं। हमारे राष्ट्र के प्रगति करने की दिशा में महिला सशक्तीकरण एक महत्वपूर्ण कदम है। महिलाएं हमारे कार्यबल का बेहद अहम हिस्सा हैं, जो हमारे राष्ट्र की समृद्धि में बहुत बड़ा योगदान देती हैं। अगर ज्यादा से ज्यादा महिलाएं सुशिक्षित हो जाएं तो हम अपने समाज में व्याप्त दहेज प्रथा जैसी अनेक सामाजिक कुरीतियों को मिटाने में सक्षम हो जाएंगे। मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी की राष्ट्रीय महिला संसद का मंच हमारे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के असाधारण योगदान को पहचान रहा है और उन्हें सम्मानित करके मान्यता दे रहा है। इस वर्ष की विषय-वस्तु को समाज के सभी वर्गों एवं स्तरों पर महिलाओं की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक समानता को बढ़ावा देने तथा विभिन्न पृष्ठभूमि से आने वाली महिलाओं के बीच आपसी संवाद स्थापित करने के लक्ष्य से जोड़ा गया था।

Share:

Next Post

बिजली कंपनियों के निजीकरण का विरोध शुरू

Tue Jan 19 , 2021
बिजली कर्मचारियों ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह को सौंपा ज्ञापन भोपाल। मप्र में बिजली कंपनियों के निजीकरण की प्रक्रिया का विरोध शुरू हो गया है। बिजली कर्मचारियों ने सोमवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इतना ही नहीं बिजली कर्मचारियों ने आने वाले दिनों में निजीकरण के खिलाफ मंत्रालय वल्लभ भवन […]