बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: किराया वृद्धि को लेकर बस ऑपरेटर्स की माँगों का शीघ्र होगा निराकरणः मंत्री राजपूत

– परिवहन मंत्री मांगों के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री से करेंगे चर्चा

भोपाल। प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत (Transport and Revenue Minister Govind Singh Rajput) ने कहा कि बस ऑपरेटर्स की मांगों के संबंध में वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर उनका निराकरण करेंगे।

परिवहन मंत्री राजपूत मंगलवार को मंत्रालय में प्रदेश के बस ऑपरेटर्स संघ की माँगों के संबंध में संघ के पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव परिवहन एसएन मिश्रा, परिवहन आयुक्त मुकेश जैन एवं बस आपरेटर्स की ओर से संघ के उपाध्यक्ष फौजदार एवं महामंत्री जेके जैन सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।


संघ द्वारा अपनी तीन सूत्री माँगों, कोरोना काल में बसवों का संचालन प्रभावित रहने से बसों का 6 माह का टैक्स माफ करने, के फार्म पर नान यूज फेस 100 रुपये करने एवं डीजल की कीमत में निरंतर वृद्धि के कारण किराये में वृद्धि करने का अनुरोध परिवहन एवं राजस्व मंत्री राजपूत से किया। परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया कि कोरोना की व्यथा किसी से छिपी नहीं है। हम और आप सभी ने इसको देखा भी है और भोगा भी है। अत: आपकी विवशता को समझते हैं। हम शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी के ध्यान में इसे लाकर निराकरण करेंगे।

मंत्री राजपूत ने बस आपरेटर्स की माँगों के संबंध में अपर मुख्य सचिव परिवहन एवं परिवहन आयुक्त को वस्तुस्थिति से अवगत कराने निर्देश दिए। उन्होंने ऑपरेटर्स से कहा कि बसों के संचालन में आप लोग कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें। यह सुनिश्चित करे कि कोई भी यात्री बिना मास्क के यात्रा नहीं करें। बस ऑपरेटर्स में सुरेन्द्र रानवानी भोपाल संभाग, शिव कुमार शर्मा उज्जैन संभाग, नरेन्द्र बुन्देला अध्यक्ष धार बस ऑपरेटर एसो., रोहित पाण्डे सागर एवं मंगल सिंह बस आपरेटर बुधनी भी उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: खरगोन जेल में कैदी की मृत्यु की होगी मजिस्ट्रियल जाँच : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

Wed Sep 8 , 2021
जेल अधीक्षक, उप निरीक्षक और तीन पुलिस कर्मी निलंबित भोपाल। खरगोन जेल में निरूद्ध बिसन पुत्र हाबु की मृत्यु पीड़ादाई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृत्यु की घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने मृत्यु की मजिस्ट्रयल जाँच के आदेश दिये हैं। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार देर शाम इसकी जानकारी देते […]