देश मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP: मोहन यादव को CM की कुर्सी लाकर शिवराज के साथ सिंधिया भी किया साइडलाइन

भोपाल (Bhopal)। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party- BJP) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नए मुख्यमंत्री का ऐलान (Announcement of new Chief Minister) कर दिया है. मोहन यादव (Mohan Yadav) प्रदेश के नए सीएम (New CM) होंगे. विधायक दल की बैठक में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ही मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. यादव के नाम पर मुहर लगने के साथ ही राज्य को सीएम को लेकर जारी सस्पेंस भी खत्म हो गया।

इससे पहले मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की रेस में कई दिग्गजों के नाम सामने आ रहे थे. इनमें प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय और शिवराज सिंह चौहान का नाम शामिल था. हालांकि, बीजेपी ने मोहन यादव को प्रदेश की जिम्मेदारी सौंप कर सबको चौंका दिया है।


शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया साइडलाइन
मोहन यादव को सीएम बनाकर पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia ) को भी साइडलाइन कर दिया है. बीजेपी को विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद शिवराज के साथ-साथ सिंधिया को भी मुख्यमंत्री पद का दमदार उम्मीदवार माना जा रहा था।

इस बीच सिंधिया ने मोहन यादव को सूबे का सीएम बनने पर शुतभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आप डबल इंजन की सरकार के लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे।

कांग्रेस से बीजेपी में आए थे सिंधिया
यह सिंधिया ही थे जिनके कारण 2018 में राज्य में सत्ता गंवाने वाली बीजेपी ने वहां दोबारा सरकार बनाई. दरअसल, 2020 में सिंधिया ने 22 विधायकों के साथ कांग्रेस में बगावत कर दी थी और इन 22 विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ में बीजेपी को 18 सीटें
इस साल हुए विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माने जाने वाले ग्वावियर-चंबल क्षेत्र में बीजेपी ने 34 में 18 सीटों पर जीत दर्ज की. इनमें से ज्यादातर सीटों पर सिंधिया के साथ आए विधायकों ने जीत हासिल की. इसके चलते सिंधिया को मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा था।

गौरतलब है कि मोहन यादव मध्य प्रदेश की उज्जैन दक्षिण सीट से लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने उज्जैन दक्षिण सीट से हाल के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार चेतन प्रेमनारायण यादव को 12 हजार 941 वोटों से हराया था।

Share:

Next Post

इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए फूलगोभी

Tue Dec 12 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। फूलगोभी (Cauliflower) एक ऐसी सब्जी है, जो अमूमन हर किसी को पसंद होती है। वैसे तो यह बाजार में हर मौसम में मिल जाती है। लेकिन सर्दियों के सीजन में ताजी और अच्छी फूलगोभी (Cauliflower) मिलती है। अगर आप फूलगोभी खाने के शौकीन हैं और उसे अलग-अलग तरीके से बनाकर खाने […]