टेक्‍नोलॉजी

OnePlus के नए फोन ने दिखाया जलवा, बनाया नया रिकॉर्ड

मुंबई (Mumbai)। OnePlus 12 स्‍मार्टफोन (smart fone) अपने होम मार्केट चीन में पेश हो गया है। ग्‍लोबल मार्केट (global market) में इसे अगले साल की शुरुआत में लाया जाएगा, जिसकी तारीख फ‍िलहाल 23 जनवरी तय की गई है। ताजा अपडेट यह है कि चीन में OnePlus 12 की बिक्री शुरू हो गई है।

वनप्लस के लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 12 को यूजर्स को जबर्दस्त प्यार मिल रहा है। यह फोन 23 जनवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है। चीन में कंपनी ने इसे पहले ही लॉन्च कर दिया है। आज इसकी पहली सेल है। पहली सेल में यह स्नैपडैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर काम करने वाला दूसरा फास्टेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बन गया है। इस मामले में अब यह शाओमी 14 प्रो से थोड़ा पीछे रह गया है। खास बात यह है कि वनप्लस 12 ने शाओमी 14 प्रो के पूरे दिन की सेल का 61% केवल 5 मिनट में ही हासिल कर लिया। माना जा रहा है कि दिन खत्म होने तक यह फर्स्ट डे सेल में शाओमी 14 प्रो को पीछे छोड़ सकता है।



फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 3168×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.82 इंच का 3D AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह QHD+ डिस्प्ले LTPO 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। फोन में ऑफर किये जा रहे डिस्प्ले में कंपनी 1300 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल और HDR10+ सपोर्ट भी दे रही है। फोन 24जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में आपको 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर मिलेगा। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में दी गई बैटरी 5400mAh की है। यह बैटरी 100 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस यह फोन ColorOS 14 और डार्क मोड 2.0 पर काम करता है।

Share:

Next Post

MP: मोहन यादव को CM की कुर्सी लाकर शिवराज के साथ सिंधिया भी किया साइडलाइन

Tue Dec 12 , 2023
भोपाल (Bhopal)। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party- BJP) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नए मुख्यमंत्री का ऐलान (Announcement of new Chief Minister) कर दिया है. मोहन यादव (Mohan Yadav) प्रदेश के नए सीएम (New CM) होंगे. विधायक दल की बैठक में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ही मोहन यादव के नाम […]