देश मध्‍यप्रदेश

MP: शराब पीकर आए, पकड़ा हाथ… कांग्रेस नेता ने महिला विधायक से की बदसलूकी

सतना: चुनावी साल से गुजर रहे मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. अब सतना में कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने अपनी ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के खिलाफ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को दिए शिकायत में महिला विधायक ने कहा कि पार्टी के नेता मनोज बागरी ने शराब के नशे में अपने साथी बबलू व अन्य के साथ मिलकर ना केवल उनका रास्ता रोका, बल्कि हाथ पकड़ने की कोशिश की.

वहीं जब उनकी महिला सहायक ने बीच बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके साथ भी धक्का मुक्की की. चूंकि मामला एक विधायक से जुड़ा है. इसलिए सतना में सिविल लाइंस थाना पुलिस नेकेस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सतना में रैगांव से विधायक कल्पना शर्मा ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि हमेशा की तरह वह अपने क्षेत्र में घूम रहीं थीं. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हाथी सेक्टर में उनका नागरिकों से मिलने का कार्यक्रम था.


वह इस कार्यक्रम में जा रही थीं तो रास्ते में पार्टी के नेता मनोज बागरी, बबलू और कुछ अन्य लोगों ने शराब के नशे में धुत होकर बीच सड़क पर खड़े होकर उनका रास्ता रोक लिया. वह मामला समझने के लिए गाड़ी से नीचे उतरीं तो आरोपियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए हाथ पकड़ने की कोशिश की. विधायक ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि इतने में उनकी महिला सहायक बीच बचाव के लिए आगे आ गई. उसे देखकर आरोपी और भड़क गए और उसके साथ भी आरोपियों ने धक्का मुक्की की.

उन्होंने बताया कि पार्टी नेता मनोज बागरी काफी समय से कांग्रेस पार्टी सक्रिय है और इस बार के विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी कर रहा है. सिविल लाइंस थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह राजपूत ने घटना की पुष्टि की. बताया कि विधायक की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी.

Share:

Next Post

सेंसर बोर्ड में भ्रष्टाचार पर एक्शन में केंद्र सरकार, एक्टर विशाल के आरोपों की होगी जांच

Fri Sep 29 , 2023
मुंबई: तमिल फिल्मों के जाने माने अभिनेता विशाल ने सेंसर बोर्ड के मुंबई दफ्तर के दो अधिकारियों पर फिल्म को पास करने के बदले साढ़े 6 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. इस मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सख्त नज़र आ रहा है और आरोपों की जांच के लिए अधिकारी को […]