मनोरंजन

सेंसर बोर्ड में भ्रष्टाचार पर एक्शन में केंद्र सरकार, एक्टर विशाल के आरोपों की होगी जांच

मुंबई: तमिल फिल्मों के जाने माने अभिनेता विशाल ने सेंसर बोर्ड के मुंबई दफ्तर के दो अधिकारियों पर फिल्म को पास करने के बदले साढ़े 6 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. इस मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सख्त नज़र आ रहा है और आरोपों की जांच के लिए अधिकारी को मुंबई भेजने की बात कही गई है.

विशाल के ट्वीट के एक दिन बाद शुक्रवार को ये मामला तूल पकड़ने लगा. कई सेलेब्स ने आरोपों को गंभीर बताया. अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ट्वीट कर जांच की बात कही है. मंत्रालय ने ट्वीट किया, “अभिनेता विशाल ने सीबीएफसी (सेंसर बोर्ड) में जो भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक सीनियर ऑफिसर को आज ही मुंबई भेजा जा रहा है, ताकी मामले की जांच की जा सके.”

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि और लोग भी, जिनके साथ सीबीएफसी द्वारा ऐसी घटनाएं हुईं हैं वो उन घटना की जानकारी jsfilms.inb@nic.in पर दे सकते हैं.


क्या हैं विशाल के आरोप?
विशाल तमिल फिल्मों के मशहूर अभिनेता हैं. उन्होंने गुरुवार की शाम एक ट्वीट किया, जिसमें सीबीएफसी (सेंसर बोर्ड) के मुंबई दफ्तर पर गंभीर आरोप लगाए गए. उन्होंने साथ में अपना एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें सारी कहानी बयान की गई है. विशाल का दावा है कि उन्हें अपनी फिल्म मार्क एंटनी के हिंदी वर्जन को सेंसर बोर्ड से पास कराने के लिए साढ़े 6 लाख रुपये की रिश्वत देनी पड़ी.

विशाल के मुताबिक उन्होंने तीन लाख रुपये फिल्म की स्क्रीनिंग और तीन लाख 50 हज़ार रुपये फिल्म के सर्टिफिकेशन के लिए सेंसर बोर्ड के दो अधिकारियों को दिए. विशाल ने कहा कि उन्हें मजबूरी में पैसे देने पड़े क्योंकि बीते रोज़ ही उनकी फिल्म की रिलीज़ की तारीख थी. उन्होंने सेंसर बोर्ड में करप्शन होने पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ये अगर फिल्मों में होता है तो ठीक है, पर रियल लाइफ में नहीं होना चाहिए. अपने पोस्ट में उन्होंने दो लोगों के नाम और उनके अकाउंट नंबर भी शेयर किए हैं.

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश: BJP के लिए असली चुनौती अब, मंत्री-विधायकों के टिकट को लेकर टेंशन

Fri Sep 29 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है, जिसके चलते पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही बीजेपी ने 79 उम्मीदवारों को उतारकर भले ही बढ़त बना ली हो, लेकिन असल इम्तिहान अब होना है. बीजेपी ने अभी तक उन कमजोर […]