देश

दिल्ली पुलिस ने फेमस यूट्यूबर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली की फेमस यूट्यूबर नमरा कादिर (famous youtuber namra qadir) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नमरा को एक बिजनेसमैन को हनी ट्रैप (honey trap) में फंसाने और दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर 80 लाख रुपये की वसूली (Recovery of Rs 80 lakh) करने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि नमरा को सोमवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. कादिर का पति और सह-आरोपी मनीष उर्फ विराट बेनीवाल (Virat Beniwal) फिलहाल फरार है. उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. कादिर के यूट्यूब पर 6.17 लाख सब्सक्राइबर हैं.


पुलिस ने बताया कि कादिर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने विक्टिम से जो पैसा और सामान लिया था, उसे रिकवर करने की कोशिश की जा रही है. उसके पति को भी जल्द ही ढूंढकर गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि बादशाहपुर निवासी दिनेश यादव ने अगस्त में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन आरोपी दंपत्ति अंतरिम जमानत के लिए कोर्ट चला गया.

उनकी अंतरिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद 26 नवंबर को सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. कादिर और बेनीवाल दिल्ली के शालीमार बाग के रहने वाले हैं. सेक्टर 50 के एसएचओ निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया, ‘कादिर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और पीड़ितों से वसूले गए रुपये और अन्य सामान जब्त करने के लिए हमने उसे रिमांड पर लिया है.’

Share:

Next Post

6 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

Tue Dec 6 , 2022
1. मप्र को मिले 7,775 करोड़ के नए निवेश प्रस्ताव, 5,350 लोगों को मिलेगा रोजगार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से सोमवार शाम को निवास पर समत्व भवन में विभिन्न निवेशकों ने मुलाकात (investors met) कर निवेश प्रस्तावों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश की दृष्टि से मध्यप्रदेश एक […]