बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

मप्रः 2023 में बनेगी कांग्रेस की सरकार, हर आदिवासी को दिये जाएंगे पट्टेः कमलनाथ

धूलकोट/भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को खंडवा लोकसभा क्षेत्र के धूलकोट और मांधाता के पुनासा में कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पुर्णी के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज भी खंडवा इलाके के बहुत से आदिवासी बिना जमीन के रह रहे हैं। वर्ष 2023 में जैसे ही कांग्रेस सरकार आएगी, हर आदिवासी को जमीन का पट्टा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आदिवासियों को पट्टा देने की परंपरा स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने शुरू की थी और कांग्रेस सरकार बनते ही इंदिरा गांधी के इसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए हर आदिवासी को पट्टा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां जो आदिवासी बुजुर्ग बैठे हैं, उन्होंने अपना जीवन बिना अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, बिजली और पानी के गुजारा है, लेकिन नौजवानों को इन कष्टों को नहीं सहना होगा। पिछले 17 साल में बीजेपी की सरकारों ने आदिवासियों को उनका अधिकार नहीं दिया, लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी नौजवानों की यह सारी आकांक्षाएं पूरी की जाएंगी।

कमलनाथ ने कहा कि जब वह धूलकोट आ रहे थे तो प्रशासन ने उनसे कहा था कि वहां मौसम बहुत खराब है, आप वहां न जाएं। लेकिन मैंने कहा कि अगर मैं वहां उतर नहीं पाऊंगा तो धूलकोट की मिट्टी माथे पर लगाकर ही वापस आ जाऊंगा, लेकिन मैं वहां जाऊंगा जरूर। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी आज खंडवा क्षेत्र का दौरा था, लेकिन खराब मौसम के चलते उन्होंने अपना दौरान रद्द कर दिया।

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने अपने 16 साल के कार्यकाल में 22 हजार घोषणाएं की हैं, लेकिन अब उनका घोषणा करने का समय समाप्त हो रहा है। आगामी 2 नवंबर को उपचुनाव के परिणाम आएंगे और उसके बाद शिवराज सिंह चौहान भी अपने पद से चले जाएंगे। उसके बाद उनकी घोषणा ही बची रह जाएंगी।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने पिछले 21 साल में 8 चुनाव देखे हैं और उनमें से 7 बार भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाई है। लेकिन इस बार खंडवा की जनता नया इतिहास बनाने वाली है। खंडवा की जनता बीजेपी के झूठे वादों और घोषणाओं से त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इलाके का हाल यह है कि अस्पताल में डॉक्टर नहीं है, स्कूल में शिक्षक नहीं है और बिजली के खंभे तो हैं लेकिन तार नहीं है। बस लोगों के पास बड़े-बड़े बिल आ जाते हैं।

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने इस इलाके के लोगों से सिर्फ झूठ बोला है। यह इलाका कोरोना से बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ। लोग आक्सीजन के लिए तड़प रहे थे, इंजेक्शन की मांग कर रहे थे और शिवराज सिंह घर पर बैठकर ही झूठी बातें कर रहे थे कि आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बुरहानपुर में 16025, खंडवा में 4000, देवास में 7000 और खरगोन में हजारों लोगों की मृत्यु हुई। लेकिन शिवराज सिंह चौहान सरकार लोगों की मदद करने के बजाय मृत्यु के आंकड़े छुपाने में व्यस्त रही।

उन्होंने नौजवानों से आग्रह किया कि अब जब शिवराज सिंह चौहान आएं तो उनसे पूछिएगा कि नई घोषणाएं न करें, पहले से जो झूठे वादे किए हैं, उनका हिसाब दें। उन्होंने याद दिलाया कि उनकी सरकार बनी थी तो 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया था। खरगोन में 1,21000, देवास में 1,17000, बुरहानपुर में 1,72000 और खंडवा में 58,000 किसानों का कर्जा माफ किया गया। लेकिन शिवराज सिंह चौहान सरकार आते ही किसानों की कर्ज माफी रोक दी गई।

कमलनाथ ने कहा कि जब किसानों की आकांक्षाएं पूरी होंगी तभी प्रदेश और खंडवा लोकसभा क्षेत्र मजबूत होगा। किसान की आमदनी बढ़ेगी तो आसपास का ग्रामीण बाजार मजबूत होगा और पूरे इलाके की आर्थिक गतिविधि को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब यहां की जनता ईवीएम का बटन दबाएगी तो सिर्फ कांग्रेस पार्टी को वोट नहीं देगी बल्कि वह अपने सुनहरे भविष्य का बटन दबाएगी। जनता शिवराज जी की झूठी बातें समझ चुकी है और आप भविष्य कांग्रेस के साथ है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

हॉकी चैम्पियनशिपः विवेक सिंह, राजा करण, साई, राउंडग्लास, आरवीऔर मार्कंडेश्वर अकादमी ने जीते मुकाबले

Tue Oct 19 , 2021
भोपाल। हॉकी इंडिया तथा खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रथम जूनियर बालक अकादमी नेशनल हॉकी चैंपियनिशप-2021 का प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को शुभारंभ हुआ। उन्होंने मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम की नवनिर्मित टर्फ पर हॉकी बॉल को हिट करके टूर्नामेंट की […]