चुनाव 2024 देश मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP: दिग्विजय सिंह की कांग्रेसियों को नसीहत, बोले- छिपकर विरोध करना कायरता

भोपाल (Bhopal)। राजगढ़ जिले (Rajgarh district) में शनिवार को दौरे पर रहे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) ने जिले की विधानसभाओं से घोषित प्रत्याशियो के समर्थन में आमसभा (Public meeting in support of candidates) को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा सरकार (BJP government) पर जमकर निशाना साधा, वहीं कांग्रेसियों को भी नसीहत (Advice to Congressmen) दे डाली और कहा कि विरोध करना है तो खुलकर करो छिपकर विरोध करना कायरता होती है।


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) को लेकर दिग्गज नेताओं द्वारा लगातार विधानसभाओं का दौरा कर अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करने की मांग की जा रही है वहीं एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। भाजपा के लोग कांग्रेस पर आरोप लगाते हैं, वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं हटती।

उसी क्रम में शनिवार को राजगढ़ जिले के दौरे पर रहे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ जिले से घोषित पांचों विधानसभाओं में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आमसभा को संबोधित किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया। वहीं भितरघात को लेकर कांग्रेसियों को भी नसीहत दे डाली।

राजगढ़ जिले की एससी कोटे के लिए आरक्षित सहारनपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कल महेश मालवीय के समर्थन में उन्होंने पचोर में आम सभा को संबोधित किया। उन्होंने भितरघात को लेकर कहा कि,कई बार भितरघात की शिकायतें आती हैं। भितरघात नहीं होना चाहिए। विरोध करना है खुलकर विरोध करो छिपकर विरोध करना कायरता होती है। विरोध खुलकर करो जो होगा सौ देखेंगे, वहीं उन्होंने ईवीएम मशीन से होने वाली कारस्तानी का भी जिक्र किया और उसे उदहारण देकर भी समझाया।

Share:

Next Post

MP: एचयूटी के 17 आतंकियों के खिलाफ NIA ने पेश किया चालान, बड़े धमाके की रच रहे थे साजिश

Mon Nov 6 , 2023
भोपाल (Bhopal)। विदेश से संचालित (operated from abroad) होने वाले कट्टरपंथी संगठन हिज्ब उत तहरीर (एचयूटी) (Radical organization Hizb ut Tahrir (HUT)) के कथित आतंकवादी (Terrorist) भारत में हिंदू नेताओं की सभाओं (Meetings of Hindu leaders) और धार्मिक स्थलों (Religious places) पर बड़े धमाके करके देश को दहलाने की साजिश रच रहे थे। यह धमाके […]