देश मध्‍यप्रदेश

MP Election: राहुल के केदारनाथ मंदिर जाने पर CM योगी का तंज, कहा- ‘अब उन्हें भी समझ आ गया…’

नरसिंहपुर: बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नरसिंहपुर जिले में एक चुनावी रैली में कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 1947 में सोमनाथ मंदिर के विकास की योजना तैयार की थी, लेकिन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने उसका विरोध किया था. उन्होंने कहा कि, मुझे जब पता चला राहुल गांधी केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने गये हैं, तब मुझे लगा ये अच्छा है राहुल भी समझ गया कि उनके लिए सही रास्ता क्या है.

यूपी के सीएम योगी करेली कस्बे में नरसिंहपुर जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. यहां बताते चलें की सीट से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. सीएम ने आगे कहा कि, कांग्रेस ने देश को सिर्फ समस्याएं दी हैं, जबकि बीजेपी ने सतत रूप से समाधान प्रदान किए हैं. योगी ने कहा कि बीजेपी ने समस्याओं के सहारे सत्ता पाने का षडयंत्र कभी नहीं किया, लेकिन कांग्रेसी यही करते रहे. बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि, कांग्रेस के कारण देश का विभाजन हुआ.


कांग्रेस की अति सत्ता लिप्सा न होती तो जो काम आज हो रहे हैं, वे पहले भी हो सकते थे, लेकिन कांग्रेस ने कभी देश के बारे में नहीं सोचा. उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में जैसे ही डबल इंजन की बीजेपी सरकार आई, समस्याओं के समाधान होने लगे. उन्होंने बताया कि, जब कांग्रेस की सरकार थी, कुछ नहीं किया गया. मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने महाकाल लोक का भव्य निर्माण कराया है. योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुनावी रैली में यह भी कहा कि, काशी में शिवजी की अनूठी छटा दिखाई दे रही है. विकास की याजनाओं की बात करें तो हाईवे, रेलवे, एम्स की संख्या बढ़ रही है. पर्यटन की दृष्टि से भी हम नई ऊंचाईयों को स्पर्श कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि, पांच सौ सालों के संघर्ष के बाद आज वो शुभ दिन आ गया है, जब हम राममंदिर का निर्माण कर रहे हैं और 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस के गुंडाराज और आतंक से जिस तरह संघर्ष किया है, वह प्रेरणादायी है. नंगे पांव ही सड़कों पर निकल पड़ने वाले प्रहलाद पटेल ने कभी ये नहीं सोचा कि विधायक, सांसद और मंत्री बनना है. योगी ने कहा कि, बीजेपी के पास स्पष्ट विजन है. हमें गरीबों का कल्याण और मातृशक्ति के स्वाभिमान की रक्षा के संकल्प को आगे बढ़ाना है.

Share:

Next Post

'आपको हां बोलना है नहीं तो...', पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि रोहित शर्मा को कैसे मिली कप्तानी

Fri Nov 10 , 2023
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम ने अभी तक लीग स्टेज से 8 मैच खेले हैं, और सभी में जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में सबसे ऊपर बैठी हुई है. अब टीम इंडिया को एक लीग मैच खेलने के बाद सेमीफाइनल की तैयारी करनी है. […]