बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: प्रतिबंध हटने के बाद भी कोरोना से बचाव की सावधानियां नहीं छोड़ें : शिवराज

मुख्यमंत्री ने की प्रदेश के नागरिकों से अपील, कहा-सभी के लिए अनिवार्य है वैक्सीन की दोनों डोज़

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से जुड़े अनेक प्रतिबंध (Many restrictions related to Corona) हटा दिए गए हैं। इसके बाद भी हम सभी को अभी भी पूरी सावधानियाँ बरतते हुए कोरोना अनुकूल व्यवहार (Corona friendly behavior by taking precautions) पर ध्यान देना है। हर व्यक्ति को कोरोना से बचाव की वैक्सीन का दूसरा डोज़ अवश्य लगवाना है। दिसम्बर माह तक दोनों डोज़ के वैक्सीनेशन की शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना है। प्रदेश में अभी तक 92 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन का प्रथम डोज और 50 प्रतिशत ने द्वितीय डोज़ लगवाया है। वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने के लिए सभी को जुटना है। इस महीने की 24 तारीख और आगामी 1 दिसम्बर को वैक्सीन से शेष रह गए सभी लोग महाअभियान में टीकाकरण करवाकर स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुवार देर शाम प्रदेशवासियों के नाम जारी संदेश में कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिए पूर्व में लागू किये गये प्रतिबंधों को 17 नवम्बर 2021 से हटा दिया गया है। प्रतिबंधों से अनेक लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही थी।


जब बैण्ड पार्टी के सदस्य ने व्यथा बताई
चौहान ने बुरहानपुर यात्रा का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें बैण्ड पार्टी में कार्य करने वाले एक ग्रामीण भाई  ठाकुर दास ने अपनी रोजी-रोटी की वेदना से अवगत करवाया था। मेलों और बाजारों में अपनी दुकान लगाने वाले छोटे-छोटे व्यापारियों का भी यही कष्ट था। सभी का आग्रह था कि अब प्रतिबंध समाप्त होना चाहिए। प्रदेश में कोविड संक्रमण पूरी तरह नियंत्रित है। आज कोरोना के 7 पॉजीटिव प्रकरण आए हैं, एक्टिव प्रकरणों की संख्या भी 79 है। प्रदेश के 47 जिलों में कोई प्रकरण नहीं है। उन्होंने कहा कि इन सब तथ्यों पर विचार-विमर्श के पश्चात प्रतिबंध समाप्त करने का फैसला लिया गया है।

जरूरी है सावधानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण की स्थिति के बावजूद हम सभी को सावधान रहना है। यूरोप के कुछ देशों में संक्रमण के समाचार मिलते हैं। हम असावधान हुए तो ऐसा न हो कि हमें फिर प्रतिबंध लगाने पड़े। यह कोई भी नहीं चाहता कि संक्रमण फैले और प्रतिबंध लगे। हमें विवाह और अपनी अन्य परम्पराओं का पालन पूरी सावधानी के साथ करना है।

मास्क का उपयोग न छोड़े, हाथ स्वच्छ रखें
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मास्क का उपयोग करते रहना है। परस्पर दूरी बनाए रखें। हाथों को स्वच्छ रखना है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग और संबंधित अमले को प्रतिदिन 70-75 हजार टेस्ट करने हैं, जिससे संक्रमण का पता चलने पर आवश्यक प्रबंध किये जा सके। कोरोना टेस्ट करवाने में कोई दिक्कत महसूस नहीं करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि वे स्वयं प्रति सप्ताह यह टेस्ट करवाते हैं।

वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगवाएँ सभी
मुख्यमंत्री चौहान ने अपील में कहा कि समस्त नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाना है। शासकीय लोगों के लिए तो यह अनिवार्य है ही, अन्य सभी के लिए भी अतिआवश्यक है। शिक्षक, विद्यार्थी और 18 वर्ष से ऊपर के सभी युवक-युवतियाँ वैक्सीन डोज़ लगवाने में पीछे न रहे। इससे जीवन सुरक्षित हो जाता है। हम सामान्य जीवन तभी जी सकेंगे, जब पूरी सावधानियों का पालन कर कोरोना पर हुए नियंत्रण को स्थाई बना पाएंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः 28वें निमाड़ उत्सव का आज संस्कृति मंत्री करेंगी शुभारम्भ

Fri Nov 19 , 2021
खरगौन। संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Culture Minister Usha Thakur) शुक्रवार, 19 नवम्बर को महेश्वर में नर्मदा तट पर प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले 28वे निमाड़ उत्सव का शुभारंभ (28th Nimar festival inaugurate) करेगी। पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण इस उत्सव का आयोजन नहीं हो सका था। अब पुन: निमाड़ उत्सव में निमाड़ […]