इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश मध्‍यप्रदेश

MP : इंदौर में पकड़ाया फर्जी जज, कार में लालबत्ती लगाकर युवक से हड़पे 2.90 लाख रुपए

इंदौर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में क्राइम ब्रांच (Crime branch) ने एक फर्जी जज (fake judge) को गिरफ्तार (arrested) किया है. आरोप है कि फर्जी जज ने फैमिली मैटर निपटाने के नाम पर एक शख्स से 2 लाख 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी की थी. पुलिस ने फर्जी जज के पास से एक गाड़ी, दो लालबत्ती बरामद की हैं. पुलिस का मानना है कि पूछताछ में और कई लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आ सकते हैं.

इंदौर क्राइम ब्रांच में फरियादी ने शिकायत की थी कि राजीव कुमार लाहोटी ने खुद को जज बताकर उससे एक कोर्ट का मैटर निपटाने के नाम पर 2 लाख 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है. पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि सुदामा नगर निवासी राजीव कुमार लाहोटी ने अपनी कार में लालबत्ती लगाकर न्यायाधीश लिखवा लिया था.


राजीव ने खुद को देवास कोर्ट का जज बताते हुए पीड़ित से कहा, देवास कोर्ट में कोई केस हो तो उसे मैं खत्म करवा दूंगा. इसके बाद फरियादी ने उस पर भरोसा कर एक परिचित का केस खत्म कराने की बात कही.

इस पर राजीव ने केस खत्म करने के एवज में 2 लाख 90 हजार रुपए ले लिए. जब काम नहीं हुआ तो मामले की शिकायत पुलिस से की.

क्राइम ब्रांच डीसीपी निमेष अग्रवाल ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी राजीव कुमार लोहाटी को गिरफ्तार कर उसके पास से न्यायधीश लिखी दो लालबत्ती जब्त कर धारा 409, 420, 419 के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

Share:

Next Post

देश में सौ से अधिक यूनिकॉर्न कंपनियां, कुल वैल्यू 250 अरब डॉलर के पारः सीतारमण

Sun Sep 11 , 2022
नई दिल्ली। भारत (India) में सौ से अधिक यूनिकॉर्न कंपनियां (over hundred unicorn companies) हैं जिनका कुल मूल्य 250 अरब डॉलर से ज्यादा (Value over $250 billion) है और ये यूनिकॉर्न पिछले कुछ वर्षों में 63 अरब डॉलर से अधिक राशि जुटाने में सफल रहे हैं। ये जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala […]