उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः पांच दिवसीय विक्रमोत्सव-2021 का 24 अक्टूबर को होगा शुभारम्भ

भोपाल। उज्जैन में प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी पांच दिवसीय ‘विक्रमोत्सव-21’ का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर आगामी 24 अक्टूबर को इस पांच दिवसीय ‘विक्रमोत्सव-21’ का शुभारंभ करेंगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव उत्सव की अध्यक्षता करेंगे।

महाराज विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विक्रमोत्सव का आयोजन पंडित सूर्यनारायण व्यास कला संकुल, कालिदास अकादमी में प्रतिदिन सायं सात बजे से किया जायेगा।

उत्सव का शुभारंभ गणनायक की स्तुति स्वरूप चित्र प्रदर्शनी के साथ किया जायेगा। विक्रमोत्सव का महानाट्य ‘सम्राट विक्रमादित्य’ अपने पुराने वैभव के साथ नई डिजिटल तकनीक के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। यह कला-प्रेमियों के लिए एक अलग और नए किस्म का अनुभव होगा। विक्रमोत्सव में तीन चित्र प्रदर्शनी, चार नाट्य प्रस्तुतियां एवं अंतिम दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

विक्रमोत्सव में महाराज विक्रमादित्य शोध पीठ द्वारा प्रकाशित सात मूल्यवान पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा। उत्सव के पहले दिन विक्रमकालीन पुरातत्वीय मुद्रा और मुद्रांक, विक्रम संवत् ऐतिहासिक अध्ययन, संस्कृत वांग्मय में जल स्वरूप एवं प्रबंधन, किंवदंती पुरुष महाराज भोज, विक्रमादित्य विषयक पुरातात्विक साक्ष्य, विक्रमादित्य कालीन न्याय व्यवस्था एवं द क्वेस्ट ऑफ क्रियेशन इंडस वैली कल्चर सील्स जैसी पुस्तकों का विमोचन किया जायेगा। उत्सव में महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य का नए स्वरूप में प्रदर्शन के साथ राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त की कविता ‘भारत भारती’ का मंचन किया जाएगा।

आयोजन की अंतिम शाम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें लब्ध प्रतिष्ठित कवि पद्मश्री डॉ सुरेन्द्र दुबे रायपुर, डॉ दिनेश रघुवंशी नई दिल्ली, डॉ कमलेश राजहंस सोनभद्र, श्वेता सिंह बडोदरा, प्रियंका राय वाराणसी, पं. अशोक नागर शाजापुर, राहुल शर्मा खोरिया एमा (उज्जैन) कविता पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार कवि दिनेश दिग्गज उज्जैन होंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इक्रा ने दूसरी तिमाही में 7.7 फीसदी वृद्धि दर का जताया अनुमान

Fri Oct 22 , 2021
नई दिल्ली। रेटिंग एजेंसी इक्रा (rating agency ikra) ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही (Second quarter of FY 2021-22) में जीएसटी संग्रह, बिजली खपत और ई-वे बिल समेत 15 उच्च आवृत्ति संकेतकों में आधे में महामारी से पूर्व के स्तर से सुधार देखने को मिल रहा है। ऐसे में दूसरी तिमाही (second […]