देश मध्‍यप्रदेश

MP: 5-5 हजार में बिकीं लड़कियां, मंडला से आगरा तक सौदा; रूह कंपा देगी कहानी

मंडला: मंडला जिले (Mandla district) से मानव तस्करी (human trafficking) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी लड़कियों (Girls) को काम का लालच देकर बिना उनके माता-पिता को बताए यहां से आगरा (Agra) ले गए. उन्होंने वहां इन लड़कियों को 5-5 हजार रुपये (5-5 thousand rupees) में बेच (Sale) दिया. आगरा में लड़कियों से घर का काम-काज कराया जाता और उनका शारीरिक शोषण किया जाता था. इस रैकेट का पर्दाफाश उस वक्त हुआ, जब एक लड़की किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर मंडला पहुंची. उसने परिजनों को खौफनाक आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में इस बात की शिकायत की. पुलिस ने बिना देर किए अलग-अलग टीमें बनाकर दबिश दी और 5 अन्य लड़कियों को छुड़ा लिया. पुलिस के पास फिलहाल 8 लड़कियों की जानकारी है. सभी सुरक्षित हैं. पुलिस ने इस मामले में मंडला की एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है.

मंडला एसडीओपी (SDOP) ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी का कहीं पता नहीं चल रहा. उसने उस महिला का पता बताया जिसने उसकी बेटी को काम दिलाया था. इसके बाद पुलिस (Police) ने उस महिला से पूछताछ की सारा मामला सामने आ गया. पुलिस ने इस मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ी. पुलिस ने बताया कि एक लड़की मानव तस्करों के चुंगल से छूट कर अपने घर पहुंची. उसकी बहन आरोपियों के पास ही रह गई. जब उसने आरोपियों से संपर्क कर बहन को भेजने को कहा तो आरोपियों ने बहन के बदले बहन भेजने की शर्त रखी. इसके बाद युवती और उसके परिवारवालों ने पुलिस को स्थानीय आरोपियों की जानकारी दी.


ये जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मोहगांव थाना क्षेत्र की एक महिला को लाल बहादुर शास्त्री वार्ड से हिरासत में लिया. उसने बताया कि वह और धर्मेंद्र कुमार सोनवानी ग्रामीण क्षेत्रों से लड़कियों को बहला फुसलाकर, रोजगार का लालच देकर मंडला लाते थे. यहां से बिना माता-पिता को बताए वे लड़कियों को आगरा के सोनू खान को 5 हजार रुपये में बेच देते थे. सोनू खान इन लड़कियों को आगरा के कई घरों में झाड़ू, पोछा, बर्तन और बच्चों की देखभाल के कामों में लगा देता था. यहां लड़कियों से काम कराया जाता था. साथ ही, उनका दैहिक शोषण भी किया जाता था.

सोनू को प्रत्येक लड़की के बदले 2-3 हजार रुपए प्रति माह मिलता था. एसडीओपी मंडला अर्चना अहीर ने बताया कि बम्हनी थाना क्षेत्र की एक महिला द्वारा अपनी दो बेटियों की गुमशुदगी दर्ज कराई गई. इसकी बेटियों को एक महिला काम के लिए मंडला लेकर आई थी. यहां से उसकी बेटियां लापता हो गईं. उसके बाद संदेही महिला से पूछताछ की गई. इससे पता चला कि एक अन्य आरोपी धर्मेन्द्र कुमार सोनवानी के माध्यम से इन दोनों लड़कियों के साथ-साथ कई दूसरी लड़कियों को भी आगरा ले जा कर 5-5 हजार में सोनू खान को बेचा गया है. इसके बाद मंडला पुलिस की टीम ने आगरा से सोनू खान को गिरफ्तार किया. साथ ही आगरा के कई घरों में घरेलू काम में लगाई गई 5 लड़कियों को भी मुक्त कराया गया है. ये लड़कियां जिले के मोहगांव, घुघरी, बम्हनी थाना क्षेत्रों की हैं.

Share:

Next Post

'ज्ञानवापी के वजूखाने का कराएं सर्वे...' ASI रिपोर्ट से गदगद हिन्दू पक्ष, SC से की नई मांग

Mon Jan 29 , 2024
नई दिल्ली: ज्ञानवापी मामले (gyanvapi cases) में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की रिपोर्ट आने के बाद हिन्दू पक्ष अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक नई याचिका दाखिल की है. इस याचिका में ASI को बिना शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए वज़ूखाने का सर्वे करने का निर्देश देने की मांग की गई है. दरअसल मई 2022 […]