देश मध्‍यप्रदेश

MP सरकार ने लिया तीर्थ दर्शन योजना का विस्तार करने का फैसला

भोपाल: मध्य प्रदेश के वृद्ध नागरिकों (Senior Citizens of Madhya Pradesh) के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश की मोहन सरकार (Mohan Government) ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का विस्तार (Extension of Chief Minister’s Tirtha Darshan Yojana) करने का फैसला लिया है. अब बड़े पैमाने पर राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क तीर्थ दर्शन के लिए भेजा जाएगा. कुछ समय पहले CM डॉ. मोहन यादव के कैबीनेट मंत्री अयोध्या दर्शन के लिए पहुंचे थे. इसके बाद सरकार ने अब योजना को वृहद बनाने का फैसला किया है.

मध्य प्रदेश सरकार ने तीर्थ दर्शन योजना का विस्तार करने का फैसला लिया है. आने वाले दिनों में तीर्थ दर्शन योजना बड़े पैमाने पर संचालित होगी. इसके तहत बड़ी संख्या में प्रदेश के वृद्ध नागरिकों को तीर्थ दर्शन के लिए भेजा जाएगा. मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को साल 2012 में शुरू किया गया था.


इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के 60 साल या इससे अधिक आयु के व्यक्ति जो आयकर दाता नहीं हैं, उन्‍हें तीर्थ यात्रा के लिए भेजना है. इस योजना के तहत महिलाओं को उम्र में 2 साल की छूट दी गई है. तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को देश के चिन्हित तीर्थ स्थल की फ्री में तीर्थ यात्रा कराई जाती है. तीर्थ यात्रियों को विशेष ट्रेन के जरिए यात्रा पर भेजा जाता है. उनके लिए नाश्‍ता, भोजन,पानी, तीर्थ स्‍थान पर रुकने की व्यवस्था आदि की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाती है.

Share:

Next Post

ईरान के राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, रेस्क्यू के लिए रवाना हुई टीमें

Sun May 19 , 2024
नई दिल्ली। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Iran’s President Ebrahim Raisi) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (President Ibrahim Raisi) को ले जा रहे हेलीकॉप्टर को रविवार को “हार्ड लैंडिंग” का सामना करना पड़ा, जिसकी पुष्टि आंतरिक मंत्री अहमद वाहिदी (Interior Minister Ahmed Wahidi) ने […]