उत्तर प्रदेश चुनाव 2024 बड़ी खबर

UP की इन सीटों पर टिकी है देश की निगाहें, कल मतदान, दांव पर है राहुल गांधी-स्मृति ईरानी जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के पांचवें चरण के लिए 20 मई, सोमवार को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट (14 Lok Sabha seats of Uttar Pradesh) पर वोट डाले जाएंगे. साथ ही एक विधानसभा सीट लखनऊ पूर्व पर उपचुनाव (By-election on Lucknow East) भी हो रहा है. लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट 9 नवंबर, 2023 को विधायक आशुतोष टंडन के निधन से खाली हुई थी. इस चरण में बीजेपी दिग्गज नेता राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी (Rajnath Singh and Smriti Irani) समेत पांच केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर है.

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में सोमवार को उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा सीटों पर मतदान होगा. इसमें से 10 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और चार सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण के चुनाव में 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लखनऊ जिले की लखनऊ पूर्व विधानसभा उप चुनाव के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 20 मई को प्रदेश में दो करोड़ 68 लाख से अधिक मतदाता इन उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला करेंगे.

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण का चुनाव कई मायनों में राजनीतिक दिग्गजों का बड़ा दंगल साबित होगा. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ लखनऊ से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी सीट से, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर मोहनलालगंज सीट से, केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा जालौन सीट से, केंद्रीय मंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति फतेहपुर से और सांसद लल्लू सिंह फैजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.


सोमवार को होने वाले मतदान में सबकी निगाहें रायबरेली सीट पर लगी हुई हैं. यहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मैदान में हैं. बीजेपी ने यहां से दिनेश सिंह को मैदान में उतारा है. रायबरेली कांग्रेस का मजबूत गढ़ मानी जाती है. अमेठी में कांग्रेस ने बीजेपी की मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी के सामने केएल शर्मा को टिकट दिया है. कांग्रेस की तरफ से बाराबंकी लोकसभा सीट से तनुज पुनिया और झांसी से प्रदीप जैन ‘आदित्य’ चुनाव लड़ रहे हैं. शेष सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मुकाबला लखनऊ मध्य से मौजूदा समाजवादी पार्टी विधायक रविदास मेहरोत्रा से है.

कैसरगंज लोकसभा सीट पर मुकाबला पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे भाजपा के करण भूषण सिंह और सपा के भगत राम के बीच है. गोंडा लोकसभा सीट पर भाजपा के कीर्ति वर्धन सिंह को सपा की श्रेया वर्मा से टक्कर मिल रही है. फैजाबाद में भाजपा के लल्‍लू सिंह का मुकाबला सपा के अवधेश प्रसाद से है.हमीरपुर में भाजपा से तीसरी बार किस्मत आजमा रहे मौजूदा सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल की राह रोकने के लिए सपा ने अजेंद्र सिंह लोधी को मैदान में उतारा है. इन सभी सीटों पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार भी मुकाबले में टक्‍कर दे रहे हैं.

बांदा में मुख्य चुनावी मुकाबला तीसरी बार चुनाव लड़ रहे आरके सिंह पटेल और समाजवादी पार्टी की कृष्णा देवी पटेल के बीच है. लोकसभा जीत की हैट्रिक पर नजर गड़ाए विनोद कुमार सोनकर का मुकाबला कौशांबी सीट पर सपा नेता इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज से है. उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण में चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत अनेक वरिष्ठ नेताओं ने निरंतर जनसभाएं और रोडशो किए.

वहीं, विपक्षी दलों के समूह इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ रायबरेली और अमेठी में साझा सभाएं कीं. बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भी कई स्थानों पर जनसभाएं कर सत्तारूढ़ भाजपा के साथ ही सपा और कांग्रेस की भी खूब आलोचना की. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली की जनता से कहा कि वह उन्हें अपना बेटा सौंप रही हैं और राहुल (राहुल गांधी) लोगों को निराश नहीं करेंगे.

Share:

Next Post

MP सरकार ने लिया तीर्थ दर्शन योजना का विस्तार करने का फैसला

Sun May 19 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश के वृद्ध नागरिकों (Senior Citizens of Madhya Pradesh) के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश की मोहन सरकार (Mohan Government) ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का विस्तार (Extension of Chief Minister’s Tirtha Darshan Yojana) करने का फैसला लिया है. अब बड़े पैमाने पर राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क तीर्थ दर्शन के लिए […]