भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

आदिवासियों को आत्मनिर्भर बनाएगी मप्र सरकार

  • 22 को वन समितियों के सम्मेलन में कई सौगातें देंगे शाह और शिवराज
  • तेंदूपत्ता संग्राहकों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी प्रोत्साहन राशि
  • वन ग्राम से राजस्व ग्राम में परिवर्तन प्रक्रिया का होगा शुभारंभ

भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 अप्रैल को राजधानी भोपाल आ रहे हैं। जंबूरी मैदान में वन समितियों के विशाल सम्मेलन और तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों से आए वनवासियों को शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई सौगातें देंगे। प्रदेश की 15 हजार वन समितियों को अब वनोपज से प्राप्त होने वाले राजस्व का 20 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा। इस संदर्भ में सोमवार को मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का खाका तैयार किया। दरअसल मप्र सरकार आदिवासियों को पूरी तरह आत्मनिर्भर बनाना चाहती है। इसी दिशा में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।



भोपाल में गत नवम्बर माह में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में हुए जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम के बाद यह एक विशेष अवसर है, जब प्रदेश के जनजातीय वर्ग के प्रतिनिधि राजधानी में जुटेंगे। उनके भोपाल दौरे के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हैं। भोपाल में अमित शाह करीब 6 घंटे तक रुकेंगे। इस दौरान वो केंद्रीय पुलिस अकादमी में अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही जंबूरी मैदान में तेंदूपत्ता संग्राहकों के हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में 50 हजार वनवासी हिस्सा लेंगे। काफी समय से वनग्राम को राजस्व ग्राम में परिवर्तित करने की मांग हो रही है। राजस्व विभाग के साथ सैद्धांतिक सहमति हो चुकी है। अब प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। ग्रामसभा इसके लिए प्रस्ताव पारित करेंगी। तेंदूपत्ता संग्राहकों को पिछले साल का लगभग 70 करोड़ रुपये का लाभांश वितरित किया जाएगा। इसकी तैयारी कर ली गई है। सम्मेलन में जनजातीय और वन क्षेत्र की लोक संस्कृति से संबंधित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।

विकास से रूबरू करवाएगी चित्र प्रदर्शनी
प्रदेश सरकार द्वारा वनवासियों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। विकास योजनाओं का लाभ भी वन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मिला है। विकास कार्यों से इन इलाकों की तस्वीर बदली है और स्थानीय लोगों का जीवन अधिक आसान हुआ है। बैठक में बताया गया कि सम्मेलन स्थल पर एक चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो राज्य शासन द्वारा वन क्षेत्रों के विकास के साथ सामुदायिक वन प्रबंधन, लघु वनोपज संग्रहण और वन्य-प्राणी संरक्षण पर केंद्रित होगी।

पांच हितग्राहियों को दी जाएगी लाभांश की राशि
सम्मेलन में पांच हितग्राहियों को तेंदूपत्ता लाभांश राशि दी जाएगी। वहीं, हरदा, छिंदवाड़ा, बैतूल की वन समितियों के अध्यक्षों भी मंच पर बुलाया जाएगा। 15 हजार 608 ग्रामों में सम्मेलन का वेबकास्ट किया जाएगा। वन विभाग ने पांच हजार गांवों में प्रसारण व्यवस्था की गई है।

भोपाल को भी मिलेगी सौगात
अमित शाह इस दौरान भोपाल को एक बड़ी सौगात भी देंगे। जंबूरी मैदान से ही अमित शाह भोपाल में बनने वाली नेशनल फॉरेंसिंक साइंस यूनिवर्सिटी का ई भूमिपूजन करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक वो सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ लंच करेंगे। शाम साढ़े चार बजे वो भोपाल से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Share:

Next Post

सुनी सुनाई : मंगलवार 19 अप्रैल 2022

Tue Apr 19 , 2022
विवेक तन्खा के खिलाफ पर्चेबाजी क्यों? देश के जानेमाने वकील और मप्र से कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा के खिलाफ अचानक पर्चेबाजी शुरू हो गई है। बेहद साफ सुथरी छवि के तन्खा के बारे में सभी जानते हैं कि वे समय आने पर अपने विरोधियों की भी मदद करते हैं। तन्खा के खिलाफ वायरल […]