देश मध्‍यप्रदेश

मप्र हाई कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रतो राय को कोर्ट में हाजिर होने का दिया आदेश

भोपाल। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने सहारा प्रमुख सुब्रतो राय (Sahara Chief Subroto Rai) को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने उनके खिलाफ पांच लाख रुपये का जमानती वारंट (Bailable warrant of five lakh rupees) भी जारी किया है। सागर के तीन लोगों ने निवेश की मैच्योरिटी के बाद भी 25 लाख रुपये नहीं लौटाने पर कोर्ट में याचिका लगाई थी। कोर्ट ने जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुब्रतो राय को हाजिर होने को कहा है।


सहारा में निवेश करने वाले सागर निवासी विष्णु प्रसाद साहू, बाघ बाई साहू और ऋषिकांत साहू ने मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में सहारा प्रमुख सुब्रतो राय के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिस पर सोमवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने सहारा निवेशकों के पक्ष में सुनवाई करते हुए सहारा समूह के प्रमुख सुब्रतो राय सहारा को पांच लाख रुपये का जमानती वारंट जारी किया है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि अगली सुनवाई में जवाब देने के लिए हाजिर हो।

हाई कोर्ट में यह सुनवाई जस्टिस संजय द्विवेदी की कोर्ट में हुई है। मामले की अगली सुनवाई अब जनवरी के दूसरे सप्ताह में होगी। याचिकाकर्ता के वकील अंकित मिश्रा ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने सहारा पैरा बैंकिंग में अपने रुपये निवेश किए थे, जिनकी मियाद पूरी हो चुकी है। यह राशि 25 लाख रुपये तक पहुंच गई। याचिकाकर्ता ने बताया कि दो साल पहले निवेश की मेच्योरिटी पूरी हो चुकी थी, इसके बाद भी सहारा ने रुपये नहीं लौटाए।

याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि सहारा कंपनी से 25 लाख रुपये उन्हें लेना है, जिसकी दो साल पहले मेच्योरिटी हो चुकी थी, जब रुपये नही मिलें तो पीड़ित ने भारत सरकार सीआरसी (सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटी दिल्ली) में शिकायत की, लेकिन जब वहां भी उन्हें राहत नहीं मिली तो पीड़ित ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। फिलहाल अब इस मामले में अगली सुनवाई जनवरी के दूसरे सप्ताह होगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

पाकिस्तान के ओटीटी प्लेटफॉर्म विडली टीवी पर केन्द्र सरकार ने लगाया प्रतिबंध

Tue Dec 13 , 2022
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार (central government) ने पाकिस्तान के ओटीटी प्लेटफॉर्म (Pakistan’s OTT platform) विडली टीवी (Vidli TV banned) पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही दो मोबाइल एप्लिकेशन, चार सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कार्रवाई की गई है। केन्द्र सरकार ने कहा कि विडली टीवी पर दिखाई जाने वाली वेबसीरीज से राष्ट्रीय सुरक्षा […]