img-fluid

MP: पति ने पूर्व विधायक पत्नी से मांगा गुजारा भत्ता, हर महीने 25000 रुपए देने के लिए लगाई अर्जी

July 06, 2025

दमोह। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) में पूर्व विधायक सोनाबाई (Former MLA Sona Bai) के पति ने उनसे गुजारा भत्ता मांगा है। उन्होंने कुटुंब न्यायालय में हर महीने 25000 रुपये की मांग करते हुए अर्जी लगाई है। उन्होंने बताया कि वह 2016 में एक हादसे का शिकार हो गए थे। इसके बाद से उनका पैर खराब हो गया था। ऐसे में वह अपने भरण पोषण के लिए कमाई नहीं कर सकते हैं। इसी वजह से उन्होंने पत्नी से गुजारा भत्ता मांगा है।

दमोह के पथरिया से विधायक रह चुकीं सोनाबाई से गुजारा भत्ता का मामला सामने आया है। सोना बाई के पति वर्तमान में दिव्यांग हैं। वह कुछ अपना भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि कुछ साल पहले उनका एक पैर खराब हो गया था। कमाई नहीं होने से उनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। ऐसे में वह अपनी पत्नी सोनाबाई से गुजारा भत्ते के लिए ₹25000 प्रति माह की मांग कर रहे हैं।


सोनाबाई के पति ने हर महीने 25000 रुपये की मांग करते हुए कुटुंब न्यायालय में अर्जी लगाई है। रामसेवक और सोनाबाई की शादी 1993 में हुई थी। शादी के बाद सोनाबाई ने राजनीति में प्रवेश किया और भाजपा से पथरिया क्षेत्र की विधायक भी बन गईं। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने पति से दूरियां बना लीं और उनका ध्यान रखना बंद कर दिया। अब पति ने उनसे गुजारा भत्ता मांगा है।

सोनाबाई के पति के अनुसार विधायक बनने के बाद पत्नी ने उनकी अपेक्षा चालू कर दी और वर्तमान में सागर में रह रही हैं। 2016 में रामसेवक का एक दुर्घटना में पैर खराब हो गया था, जिससे वह अपना भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने पत्नी से भरण पोषण के लिए हर महीने 25000 रुपयों की मांग करते हुए अर्जी लगाई है।

Share:

  • ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे, कई लोग घायल

    Sun Jul 6 , 2025
    गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले (Gopalganj district of Bihar) के मांझा थाना क्षेत्र के छवही तकी और सिकमी गांव के बीच रविवार को मुहर्रम के ताजिया जुलूस (Muharram Tazia processions) के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प और पत्थरबाजी हो गई. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved