इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गांव गोद लेकर पैर नहीं धरा सांसद लालवानी ने, ग्रामीणों ने की ढूंढने पर इनाम की घोषणा

इंदौर। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) से पहले कांग्रेस भाजपा की करनी और कथनी को उजागर करने के लिए पोल खोल अभियान चला रही है, जिसके अन्तर्गत कल कांग्रेसी सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) द्वारा गोद लिए गए गांव पहुंचे, जहां पर विकास की बांट जोहते ग्रामीणों ने सांसद को ढूंढने वाले को इनाम देने की घोषणा तक कर डाली, वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक रुपए का विकास कार्य हमारे गांव में सांसद निधि से नहीं हुआ है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारतभर में पिछली बार भाजपा सरकार बनाने के बाद सभी सांसदों को निर्देश दिए थे कि वे अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में पांच-पांच गांव गोद लेकर वहां के विकास की जिम्मेदारी उठाए। इस पर सांसद शंकर लालवानी ने शहर के नजदीक स्थित तिल्लौरखुर्द को गोद लिया था। उक्त गांव में भाजपा सरकार के राज में किए गए विकास कार्यों को देखने के लिए कल देवेन्द्रसिंह यादव, गिरीश जोशी और विवेक खण्डेलवाल अपने साथियों के साथ पहुंचे, जहां पर पूरे गांव का दौरा करने के बाद कांग्रेसियों ने ग्रामीणों से विस्तार से बातचीत की तो ग्रामीणों ने प्रश्न पूछने के पहले ही कहा कि सांसद को ढूंढ के लाओ और इनाम पाओ… ग्रामीणों के अनुसार आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसद शंकर लालवानी ने तिल्लौरखुर्द को गोद लेने के बाद गांव को डिजिटल बनाने की झूठी घोषणा की थी, मगर विगत चार वर्षों से गांव के मुख्य मार्ग की 4 किलोमीटर की सडक़ ही जगह-जगह से उखड़ी पड़ी है। मुक्तिधाम गांव से 4 किलोमीटर दूर है, वहीं एक जो गांव में बना है, वह भी ग्रामीणों ने जनसहयोग से बनवाया है। सरकारी अस्पतालों की हालत यह है कि वहां कोई डॉक्टर है, न कर्मचारी है। सरकारी विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर हो रही है। आसपास के गांवों में धर्मशाला के लिए 5-5 लाख की घोषणा शंकर लालवानी ने की थी, मगर किसी भी समाज के लोगों को सांसद ने उक्त राशि आवंटित नहीं करवाई। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि हम तो सांसद का चेहरा भी भूल चुके हैं। गांव के सरपंच ने कहा कि मैं चुनौती देता हूं कि सांसदजी ने 1 रुपया भी सांसद निधि से गोद लिए गांव के लिए नहीं दिया है। कांग्रेसियों ने आव्हान किया कि वह हर रोज सांसदों द्वारा लिए गए गांवों में विकास कार्यों को देख भाजपा सरकार की पोल खोलने का कार्य निरंतर करेंगे।

Share:

Next Post

कमलनाथ छिंदवाड़ा में व्यस्त, यूपी में स्टार प्रचारक से नाम हटवाया

Mon Apr 1 , 2024
दिग्गी के चुनाव लडने के बावजूद पार्टी ने बनाया स्टार प्रचारक इंदौर। भाजपा (BJP) ने जो रणनीति छिंदवाड़ा (Chhindwara) के लिए बनाई है उसमें वह कामयाब होती नजर आ रही है कांग्रेस के उत्तर प्रदेश में भेजे जाने वाले स्टार प्रचारकों में कमलनाथ का नाम गायब कर दिया गया है कमलनाथ (KamalNath) अब अपना पूरा […]