देश मध्‍यप्रदेश

MP Election: सांसद मनोज तिवारी ने हमास से की कांग्रेस की तुलना, बोले- जनता इनकी सरकार नहीं बनने देगी

सतना। भाजपा सांसद मनोज ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस आतंकवादियों का सपोर्ट कर रही है और इनके हमास बहुत जगह अपनी जड़ें जमा रहे हैं। कांग्रेस मतलब हमास, आतंकियों का पैरोकार और सनातन धर्म को नष्ट करने की साजिश है। लेकिन मध्य प्रदेश की जनता हमास (कांग्रेस) की सरकार नहीं बनने देगी। इस मध्यप्रदेश को कांग्रेस ने किस तरह रुलाया था यह कोई नहीं भूला है। रैली में मनोज तिवारी ने पब्लिक डिमांड पर गीत भी गाए।

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए मनोज ने कहा कि मध्यप्रदेश में हम जहां लाडली बहनों का ख्याल रखते हैं। वहीं, कांग्रेस को सिर्फ एक लाड़ला का ख्याल होता है। सासंद मनोज तिवारी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जो जनता चाहती है वो करती है। चाहे इन्फ्रास्ट्रक्चर की बात हो, सड़कों की बात हो या फिर राम मंदिर, महाकाल लोक, भारतीय संस्कृति की रक्षा और सत्य सनातन धर्म को आसमान पर ऊंचा उठाने की बात हो भाजपा सब में आगे रहती है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर बन कर तैयार हो रहा है, अब मथुरा-काशी की भी बारी है।


पांच राज्यों के चुनाव में जीत का दावा करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस को राम को अपना बनाने से किसी ने रोका नहीं था। लेकिन उन्होंने तो राम को काल्पनिक बता दिया था। उन्हीं राम ने कांग्रेस को उसका स्थान दिखा दिया है। भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने सतना प्रवास के दौरान पब्लिक डिमांड पर नामांकन रैली के मोबाइल मंच से गीत भी गाए। उन्होंने छठ माता का गीत गाया और भाजपा प्रत्याशियों की विजय तथा सर्वजन की खुशहाली की कामना की। भोजपुरी में लोगों से बात करते हुए उन्होंने देर से आने के लिए खेद व्यक्त किया और कहा कि ‘मनोजवा आ गयल हओ, आप लोग आशीर्वाद देईं। उन्होंने सांसद गणेश सिंह के सिर पर हाथ भी रखा।

Share:

Next Post

म्यूचुअल फंड में अब छोटे शहरों से भी मिल रहा है अच्छा रिस्पॉन्स– सीमांत शुक्ला सीबीओ जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड

Tue Oct 31 , 2023
  कृपया जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड के विभिन्न फंड्स और उनकी विशेषताओं की जानकारी दें? ये फंड निवेशकों की ज़रूरतों को कैसे पूरा करते हैं? वर्तमान में, जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) निवेश के लिए 14 योजनाओं की एक विविध श्रृंखला प्रदान करता है, जिसमें डेट और इक्विटी शामिल हैं। डेट श्रेणी में छह योजनाएं हैं, […]